featured बिज़नेस

क्रिप्टोकरंसी से जुड़े इंडस्ट्री प्लेयर के लिए बड़ी खबर, आज दोपहर संसद की स्थायी समिति की होगी अहम बैठक

bitcoin logo क्रिप्टोकरंसी से जुड़े इंडस्ट्री प्लेयर के लिए बड़ी खबर, आज दोपहर संसद की स्थायी समिति की होगी अहम बैठक

वित्तीय मामलों से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की ओर से आज क्रिप्टोकरंसी जुड़े इंडस्ट्री प्लेयर के लिए अहम बैठक का आवाहन किया गया है। यह बैठक आज यानि सोमवार को दोपहर 3:00 बजे होगी।

 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक के दौरान क्रिप्टोकरंसी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की जाएगी। आपको बता दें 1 सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम बैठक की थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्रिप्टोकरंसी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है। जो बीते कुछ समय में लगातार तेजी से विकसित हो रही है।

ये भी पढ़े :Lucknow to Varanasi शटल सुपरफास्ट रेल सेवा 17 नवंबर से शुरू

 ऐसे में इससे जुड़े नियम बनाने अति आवश्यक है ताकि इस पर नजर रखी जा सकें। वहीं सरकारी विशेषज्ञों की अन्य स्टॉकहोल्डर से लगातार बातचीत जारी है। क्योंकि यह मामला देश से बाहर तक विसरित है। ऐसे में वैश्विक साझेदारी और रणनीति बनाना काफी जरूरी है।

क्रिप्टोकरंसी पर अहम बैठक आज

आपको बता दें संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार क्रिप्टोकरंसी से जुड़ा नया बिल संसद में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसीलिए लगातार सरकार इस पर नए कदम उठा रही है इसी के मद्देनजर आज वित्तीय मामलों की संसद की स्थायी समिति दोपहर 3:00 बजे एक अहम बैठक में क्रिप्टोकरंसी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी। 

आपको बता दें हाल ही में जारी हुई ब्रोकर चयनकर्ता (BrokerChooser) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 10 करोड़ से अधिक लोगों के पास क्रिप्टोकरंसी मौजूद है। और इस मामले में भारत दुनिया के सभी देशों से काफी आगे हैं भारत ने अमेरिका चीन इंग्लैंड यूरोप जैसे अन्य देशों को इस मामले में पछाड़ दिया है।

क्रिप्टोकरंसी को लेकर क्यों बढ़ रही है टेंशन

क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना जोखिम भरा इसलिए है। क्योंकि इंटरनेट की इस रहस्यमई दुनिया में इस डिजिटल मुद्रा को चलाने वाला कौन यानी इसका मलिक कौन है और इसका स्त्रोत क्या है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

आपको बता दें इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई बार क्रिप्टोकरंसी को लेकर चेतावनी जारी की है हालांकि एक बार फिर से क्रिप्टोकरंसी आरबीआई के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। आरबीआई के मुताबिक माइक्रो इकोनॉमिक्स संतुलन और वित्तीय स्थिरता के दोनों ही मोर्चों पर क्रिप्टोकरंसी गंभीर चिंता उत्पन्न कर रही है। 

Related posts

अफगानिस्तान: गजनी शहर में राष्ट्रपति अशरफ गनी के दौरे के दौरान दागे गये तीन रॉकेट

rituraj

भारत को बड़ी सफलताः सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

Rahul srivastava

सपा सरकार में सुनवाई और कार्रवाई दोनों नहीं होती, आतंकियों के तार सीधा समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं – अनुराग ठाकुर

Rahul