featured दुनिया

अफगानिस्तान: गजनी शहर में राष्ट्रपति अशरफ गनी के दौरे के दौरान दागे गये तीन रॉकेट

अफगानिस्तान: गजनी शहर में राष्ट्रपति अशरफ गनी के दौरे के दौरान दागे गये तीन रॉकेट

नई दिल्ली:अफगानिस्तान के शहर गजनी में गुरूवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी के दौरे के दौरान शहर में तीन रॉकेट दागे गये। आतंकवादियों ने स्पष्ट तौर पर अपनी ताकत के प्रदर्शन के इरादे से यह हमला किया है। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। प्रांतीय उप पुलिस प्रमुख रमजान अली मोहसेनी ने एएफपी को बताया कि हाल के हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 

afghanistan new अफगानिस्तान: गजनी शहर में राष्ट्रपति अशरफ गनी के दौरे के दौरान दागे गये तीन रॉकेट

 

ये भी पढें:

 

पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस
उत्तराखंडः पर्यटन स्थलों के चित्रों को लेकर विभाग ने आयोजित की प्रदर्शनी

 

हालिया हमले से कुछ समय पहले प्रांत की राजधानी पर आतंकवादी संगठन ने हमला किया था जिससे मुकाबले के लिये सुरक्षाबलों को लगाया गया था। हमले में सैकड़ों लोग मारे गये थे। इनमें से एक रॉकेट गजनी के गवर्नर कार्यालय से करीब 200 मीटर (660 फुट) की दूरी पर गिरा। यहां राष्ट्रपति गनी सुरक्षा अधिकारियों, धार्मिक नेताओं और नागरिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे।

 

बहरहाल राष्ट्रपति के प्रवक्ता हारुन चखनसुरी ने घटना को महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह गवर्नर कार्यालय से काफी दूर गिरा था।’’ हमले के वक्त चखनसुरी राष्ट्रपति के साथ ही थे और उन्होंने इनमें से एक रॉकेट की आवाज सुनी थी। उन्होंने बताया कि यह रॉकेट शहर के बाहरी इलाके में गिरा था। अगस्त के शुरू में तालिबान के हमले के बाद गनी की शहर की यह दूसरी यात्रा है।

 

ये भी पढें:

 

ASIA CUP: PAKvsBAN मुर्तज़ा के इस कैच ने छीन लिया पाकिस्तान से मैच
ASIA CUP PAKvsBAN: पाकिस्तान को धूल चटाकर फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश, भारत से खेलेगा फाइनल

 

By: Ritu Raj

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

Rahul

महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार लाई खुशखबरी-छुट्टियों की दी सहूलियत

mohini kushwaha

लोकगायक जीत सिंह नेगी के नाम पर होगा संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह का नाम: सीएम रावत

Rani Naqvi