Breaking News featured देश

भारत को बड़ी सफलताः सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

13333 भारत को बड़ी सफलताः सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली। भारत को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल से काफी कम ऊंचाई से आ रही दुश्मन की मिसाइल को भी तबाह किया जा सकता है। मिसाइल दुश्मनों के दांत खट्टे कर सकती है, यह मिसाइल इतना प्रभावशाली है कि इससे बैलिस्टिक शत्रु मिसाइल को भी नष्ट किया जा सकता है। भारत का यह परीक्षण दुश्मनों के लिए चिंता का सबब है।

13333 भारत को बड़ी सफलताः सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

क्या है खासियत– इंटरसेप्टर 7.5 मीटर लंबा मजबूत रॉकेट है जो नौवहन प्रणाली, हाईटेक कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मैनिकल एक्टिवेटर की मदद से गाइडेड मिसाइल से संचालित होता है। एक स्वचालित अभियान के तहत रडार आधारित प्रणाली ने शत्रु की बैलिस्टिक मिसाइल की पहचान की जाती है। इसके बाद रडार से मिले आंकड़ों की मदद से कंप्यूटर नेटवर्क आ रही बैलिस्टिक मिसाइल का रास्‍ता पता लगाता है। कंप्यूटर सिस्टम से जरूरी निर्देश मिलते ही इंटरसेप्‍टर को टार्गेट भेदने के लिए छोड़ दिया जाता है।

Related posts

योगी राज में लड़कियां असुरक्षीत,झांसी में नाबालिग से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल

rituraj

अब उत्तराखंड में चीनी घुसपैठ की खबर, मुख्यमंत्री ने की पुष्टि

bharatkhabar

पेट की समस्या से लेकर कैंसर जैसी हर बीमारी को दूर करता है ये आयुर्वेदिक चाय, जाने फायदें

mohini kushwaha