featured बिज़नेस

हवाई यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, टिकट में इतने फीसदी तक का इजाफा

Jewar airport1 हवाई यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, टिकट में इतने फीसदी तक का इजाफा

हवाई यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। SpiceJet एक बार फिर फ्लाइट टिकट में इजाफा कर सकता है ।

यह भी पढ़े

 

राजधानी दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, इन राज्यों में छाए बादल

एविएशन फ्यूल (ATF) की बढ़ती कीमतों और रुपये की गिरती वैल्यू से फ्लाइट टिकट महंगे होने वाले हैं। यह बात स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कही है।

flight 6867515 835x547 m हवाई यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, टिकट में इतने फीसदी तक का इजाफा

उन्होंने कहा कि विमान ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी और रुपये के अवमूल्यन की वजह से घरेलू विमानन कंपनियों के पास हवाई किराया तत्काल बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया है।

1569479945 airline thinkstock flight flights airlines हवाई यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, टिकट में इतने फीसदी तक का इजाफा

सिंह ने एक बयान में कहा कि परिचालन लागत वहनीय बनी रहे इसके लिए हवाई किराये में कम से कम 10 से 15 फीसदी की वृद्धि करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘जून 2021 के बाद से विमान ईंधन के दाम में 120 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

plane हवाई यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, टिकट में इतने फीसदी तक का इजाफा

दामों में बड़े पैमाने पर हुई यह वृद्धि वहनीय नहीं है और केंद्र तथा राज्यों की सरकारों को विमान ईंधन पर कर कम करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए।”

flight हवाई यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, टिकट में इतने फीसदी तक का इजाफा

Related posts

MCD कर्मियों की हड़ताल पर NGT ने केंद्र -दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस

shipra saxena

MSME Day 2021: देश का ग्रोथ करेगा एमएसएमई, जानिए क्‍या कहते हैं उद्यमी

Shailendra Singh

शब्बीर शाह और हाफिज सईद को लेकर ईडी ने किया ये बड़ा खुलासा

Rani Naqvi