Breaking News featured भारत खबर विशेष यूपी

यूपी बजट: लघु उद्योगों को सरकार से थी बड़ी आस, उम्मीदों पर बजट नहीं हुआ पास

indian industries association यूपी बजट: लघु उद्योगों को सरकार से थी बड़ी आस, उम्मीदों पर बजट नहीं हुआ पास

लखनऊ। यूपी के सूक्षम, लघु व मध्यम उद्योगों को योगी सरकार के बजट से बड़ी आस थी। मगर, सरकार का बजट उनकी उम्मीदों पर पास नहीं हुआ। उद्यमियों ने कहा कि कोरोना के बाद बुरे दौर से गुजर रहे इस क्षेत्र के लिए सरकार को खजाना खोलना चाहिए था। सरकार ने खजाना खोला, मगर उतना नहीं, जितने की उन्हें उम्मीद थी।

बजट के बाद हुए वेबिनार में प्रदेश के तमाम उद्यमियों ने अपने विचार रखे। उद्यमियों ने कहा कि बजट में कृषि, महिलाओं, श्रमिको, अवस्थापना सुविधाओं जैसे रोड, एयरपोर्ट, चिकित्सा, नगर विकास, शिक्षा एवं सामाजिक गतिविधियों के लिये तो बजट का प्रावधान संतोषजनक किया गया है परन्तु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिये बजट में कुछ खास नहीं दिखाई दिया।
iia
ओडीओपी को बढ़ावा देना सराहनीय 

उत्तर प्रदेश स्टेट स्पिनिंग कंपनी की बंद पड़ी कताई मिलों की परिसंपत्तियों को पुनर्जीवित कर पीपीपी मोड में औद्योगिक पार्क/आस्थान/क्लस्टर स्थापित कराए जाने का निर्णय निश्चित रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए राहत का प्रावधान है। ओडीओपी योजना के लिये 250 करोड़ रूपये का आवंटन भी सरकार का सराहनीय कदम है।

अपेक्षाओं के मुताबिक नहीं मिला बजट

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए पंकज कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार सृजन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का कृषि क्षेत्र के बाद सबसे बड़ा योगदान है। इन घोषणाओं द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया |

परन्तु COVID की दशा को देखते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की अपेक्षाएं सरकार से और अधिक बढ़ गयी थी जिसे इस बजट द्वारा संतुष्ट नही किया जा सका | उत्तर प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र को देखते हुए इस बजट में सुविधाए पर्याप्त नहीं है |

सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करने की जरूरत 

प्रदेश में लगभग सभी औद्योगिक आस्थानों में अवस्थापना सुविधाओं का बहुत अभाव है। आईआईए को अपेक्षा थी कि इस बजट में औद्योगिक क्षेत्रो में इन अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर करने के लिये बजट प्रावधान किया जायेगा।

आज समय यह है कि एक नक्शा ऑनलाइन पास कराने हेतु उद्यमियों अनेक जटिलताओं का सामना करना पड़ता है अधिकारिक स्तर पर mechanism को स्थापित करना बहुत जरूरी है। अन्यथा ease of doing business केवल एक जुमला बनकर रह जाएगा।
iia members
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए और कदम उठाने होंगे 

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने हेतु technical upgradation क्वालिटी, प्रोडक्टिविटी तथा टेस्टिंग की सुविधाएँ प्रदान करना भी अति आवश्यक है। इसके लिये भी हमारी अपेक्षा थी कि बजट में कुछ प्रावधान अवश्य किये जायेंगे जो नही हुए।

सौर उर्जा के लक्ष्यों का तो जिक्र बजट में किया गया परन्तु घरेलू उपयोग के अतिरिक्त रूफ टॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाने के लिए अन्य उपभोक्तओं के लिए भी प्रोत्साहन धन राशि की आवश्यकता है जिसका प्रावधान बजट में होना चाहिए था। ऐसा होता तो लोग आगे आते और सरकार की राह आसान होती।

एक्सपोर्ट सुविधाएं बढ़ाए जाने की जरूरत 

उत्तर प्रदेश अपने आप में एक्सपोर्ट का हब है परन्तु एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने हेतु भी कोई प्रावधान बजट में नही शामिल किया गया | साथ ही साथ UP Defence corridor उत्तर प्रदेश के विकास का चिन्ह होते हुए भी बजट में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया | डिफेन्स प्रोडक्शन में UP के आगे बढ़ने की अपार सम्भावनाएं हैं।  सरकार को इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है |

राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईआईए मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि MSME के लिए कोई ख़ास प्रावधान नही है | नई इकाइयों को स्थापित करने के 1000 दिन तक कोई NOC पहले लेने की आवश्यकता नहीं है। यह एक अच्छा कदम है | परन्तु यह प्रावधान मौजूदा इकाइयों के लिए भी होना चाहिए |

नए इंडस्ट्रियल एरिया डेवेलप करने तथा मौजूदा इंडस्ट्रियल एरिया के विकास के लिए भी इस बजट में कुछ नही है | एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए भी बजट आवंटित किए जाने की उम्मीद थी, मगर ऐसा नहीं हुआ।

बजट अच्छा, मगर सुधार की गुंजाइश थी 

भारत सरकार की तर्ज पर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देना स्वागत योग्य है परन्तु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की मूलभूत आवश्यकताओं के प्रावधानों का न होना सभी के लिए निराशाजनक भी है।

आईआईए के महासचिव अश्वनी खंडेलवाल ने UP बजट पर अपनी राय देते हुए कहा कि यह बजट अगर सम्पूर्ण तरीके से देखा जाये तो अच्छा है | यह बात भी सही है कि MSME के लिए कुछ ख़ास प्रावधान नहीं है परन्तु MSME के विकास हेतु सरकार योजनाओं पर प्रयास निरन्तर कर रही है | वेबिनार में तमाम उद्यमी शामिल हुए।

Related posts

Ganesh chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की इस तरह करें पूजा-उपासना

Nitin Gupta

पूर्व राजदूत ने लगाया अपनी ही सेना पर आरोप, कहा-अफगानिस्तान में आग लगा रही है पाक सेना

Breaking News

जानिए: क्यों ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात से चीन को लग रहा डर

Rani Naqvi