featured दुनिया

नेपालगंज-दिल्ली उड़ान के लिए बुद्ध एयर ने आवेदन किया दायर

buddha नेपालगंज-दिल्ली उड़ान के लिए बुद्ध एयर ने आवेदन किया दायर

नई दिल्ली:  नेपाल के निजी घरेलू वाहक बुद्ध एयर ने नेपालगंज से उड़ान भरने की अनुमति मांगने के लिए अपना आवेदन दायर किया है जिसमें “नेपाल में नेपालगंज से नई दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू करने के लिए अनुमती मांगी गई है। बुद्ध एयर द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञापन के अनुसार, घरेलू वाहक ने नेपाल के पर्यटन, संस्कृति और नागरिक उड्डयन मंत्री रबींद्र अधिकारी को नेपाल और भारत के बीच उड़ान भरने के लिए ब्याज व्यक्त करते हुए पत्र प्रस्तुत किया है।

buddha नेपालगंज-दिल्ली उड़ान के लिए बुद्ध एयर ने आवेदन किया दायर

बुद्ध एयर ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को क्रमशः 6:30 बजे, 1:00 बजे और 5:10 बजे नियमित उड़ान समय के साथ अपने एटीआर -72 विमान उड़ाने का प्रस्ताव देने की तीन दैनिक उड़ानों की मांग की है। एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, “जैसे ही हमें नेपाल के मंत्रालय से अनुमति मिलती है, हम भारतीय हवाईअड्डे के अधिकारियों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।”

जल्द शुरू होगा हवाई सेवा

वहीं नेपाल सरकार ने छह महीने के भीतर एक क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में नेपालगंज हवाई अड्डे के रूप में कस्टम कार्यालय स्थापित करने और बुनियादी ढांचे के निर्माण और नेपालगंज की घोषणा करके बुद्ध वायु के विस्तार की सुविधा देने का वादा किया है। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और भारतीय विमानन प्राधिकरण ने हाल ही में दोनों देशों के बीच दो-तरफा हवाई मार्ग के रूप में एल -326 प्रदान करने के लिए औपचारिक रूप से सहमति जताई थी।

एक घंटे और 10 मिनट में पहुंचा जा सकेगा

वहीं समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के साथ, टर्बोप्रॉप एटीआर -72 विमान नई दिल्ली और नेपालगंज के बीच की दूरी को तय करने में सक्षम होगा और इसके शुरू होते ही नई दिल्ली से नेपालगंज केवल एक घंटे और 10 मिनट के अंदर पहुंचा जा सकेगा।

Related posts

उत्तराखंड: कोरोना के नए वैरिएंट से सख्त हुई धामी सरकार, अधिकारियों को अलर्ट होने के दिए निर्देश

Neetu Rajbhar

इस साल हज करने सऊदी पहुंचे 20 लाख लोग

Rani Naqvi

फतेहपुर में दो संस्थानों में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर, इस तबके पर रहेगी नजर

Aditya Mishra