featured यूपी

गरीब नींद की गाेली खा रहा है, अमीर चैन से सो रहा है: मायावती

Mayawati 1 गरीब नींद की गाेली खा रहा है, अमीर चैन से सो रहा है: मायावती

लखनऊ। लखनऊ में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन रैली पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। मोदी सरकार पैसे देकर अपने सभाओं में लोगों को बुलाती है। उन्होंने कहा की रैली में लोगों को 250-250 रुपए देकर लोगों को बुलाया। साथ ही मायावती ने आरोप लगाया है कि सरकार ने रेेलवे का राजनीतिकरण किया है।

mayawati

    लाइव अपडेट

  • दलितों के खिलाफ हीन भावना रखते हैं मोदी जी, नोटों की माला बर्दाश्त नहीं होती है
  • कालाधन की आंड में लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं मोदी जी
  • पूर्वाचल के लोग चाहते हैं अलग राज्य, इसपर नहीं दे रहे हैं मादी जी ध्यान
  • नोटबंदी से ऐसा लग रहा है जैसे पूरे देश में भूचाल सा आ गया है
  • 100 दिनों के भीतर कालाधन लाने के वादे को भूल गए हैं मोदी जी
  • नोटबंदी के फैसले से, गरीब नींद की गाेली खा रहा है, अमीर चैन से सो रहा है
  • नहीं की गई घोषणा से पहले कोई तैयारी, जनता हो रही है परेशान
  • नोटबंदी का फैसला अपरिपक्वता का उदाहरण है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है
  • सरकार ने नोटबंदी के इस नीति से लोगों को खुले आसमान में दिन गुजारने से मना कर दिया है।
  • रेल और बसों को फ्री कराकर लोगों को रैली मे बुलाया गया
  • रैली में ज्यादातर लोग बिहार से पैसे देकर बुलाए गए।
  • जनता चाहती है भ्रष्टाचार, कालेधन आदि से मुक्ति।

 

Related posts

गुड़गांव में एक मस्जिद सील,स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

rituraj

अल्मोड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला, कहा प्रदेश की छवि हुई खराब

pratiyush chaubey

दिल्ली का एक्यूआई पहुंचा 533, आम जनता को पॉल्यूशन के बढते स्तर से हो रही परेशानी

Rani Naqvi