featured देश राज्य

गुड़गांव में एक मस्जिद सील,स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

गुड़गांव में एक मस्जिद सील,स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: गुड़गांव नगर निगम (एमसीजी) ने बुधवार को शीतला कॉलोनी इलाके में एक मस्जिद सील कर दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं। इस कदम से नाखुश लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और एमसीजी और जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए।

 

gurgaon masjid sealed गुड़गांव में एक मस्जिद सील,स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडः रिटायर्ड डाक्टर दम्पत्ति के लिए वरदान साबित हुआ सीएम एप 3 साल से अटके वेतन,पेंशन का हुआ भुगतान
उत्तराखंडः ओमप्रकाश ने अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स को अतिक्रमण हटाने में तेजी लाने के निर्देश दिये

 

एमसीजी के एक अधिकारी ने बताया कि नवनिर्मित मस्जिद भारतीय वायुसेना के एक गोला-बारूद डिपो से 300 मीटर के प्रतिबंधित दायरे में आती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने डिपो के 300 मीटर के दायरे में आने वाले 11 दूसरी बनी नई इमारतों को भी सील किया गया है।

 

मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी शहजाद खान ने कहा है कि एमसीजी ने ‘जानबूझकर’ ये ‘आक्रोशित करने वाला’ कदम उठाया है। खान ने कहा, ‘‘हम हरियाणा की बीजेपी सरकार की समर्थित एमजीसी की मंशा समझते हैं। वे चाहते हैं कि हम गैर-कानूनी काम करें ताकि वे इसे बड़ा मुद्दा बना सकें। इस कदम पर हमें ऐतराज है, लेकिन हम कानून अपने हाथ में नहीं लेंगे और मूक प्रदर्शन के लिए यहां बैठेंगे।’’

 

एमसीजी के एक प्रवक्ता ने सफाई दी कि शीतला कॉलोनी स्थित मस्जिद चार साल पुरानी है और इसलिए एमसीजी ने दावा किया है कि ये ढांचा नया बना है और कानून का उल्लंघन है।

 

ये भी पढें:

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में 44.46 प्रतिशत हुआ मतदान,आज दोपहर तक आएंगे रिजल्ट
जानिए क्या है दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना ? कैसे घर-घर तक पहुंचेंगी सेवाएं

 

By: Ritu Raj

Related posts

जो शहर कभी चीन को सुरक्षा देता था आज भारत की ओर से करेगा चीन के राष्ट्रपति शी जिंनफिंग का स्वागत

Rani Naqvi

सीएम बनते ही कमलनाथ ने पूरा किया किसानों के कर्जमाफी का वादा

Ankit Tripathi

जेडीयू में शरद यादव के दो और समर्थकों पर गिरी गाज, पद से हुए बर्खास्त

Rani Naqvi