featured पंजाब

बजरंगी भाईजान इन रियलः बीएसएफ ने पाकिस्तानी बच्चे को रेंजर्स को सौंपा

Bsf बजरंगी भाईजान इन रियलः बीएसएफ ने पाकिस्तानी बच्चे को रेंजर्स को सौंपा

जालंधर। आपने रील लाईफ में बंजरंगी भाईजान देखी होगी और सलमान खान और मुन्नी के किरारों को खूब सराहा भी होगा, फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से पाकिस्तान से एक बच्ची गलती से भारत आ जाती है, और काफी समस्याओं के बाद उसे वापस उसके मुल्क पहुंचाया गया। हालांकि अगर कलपना किया जाए तो यह होना बहुत मुश्किल है पर ऐसा ही कुछ हुआ है जो की रील नहीं बल्कि पूरी तरह से रियल है।

bsf

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सीमा को पार कर एक बालक भारत में प्रवेश कर गया, जिसे दोबार पाकिस्तान तक पहुंचाया गया। मामला कुछ ऐसा है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी बालक को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया। बी.एस.एफ. के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक आर.एस. कटारिया ने बताया कि बालक को 2 अक्तूबर की शाम बी.एस.एफ. के किसान गार्डस ने दोना तेलूमल सीमा चौकी के क्षेत्र से पकड़ा था जिसकी पहचान पाकिस्तान के कसूर जिला के धारी गांव निवासी मोहम्मद तनवीर (12) के रूप में हुई है। अंत सीमा के नजदीक पशुओं को चराते हुए एक टयूबवैल से पानी पीने के लिए तनवीर गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था।

कटारिया ने बताया कि सुरक्षा बल ने मानवता के आधार पर तनवीर को आज सुवह पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया।बजरंगी भाईजान की घटना को जिस तरह से सीमा पर इन दिनों जब भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति के बीच इस तरह की मानवीयता दिखाई गई है वह सच में काबिल ए तारीफ है।

Related posts

पंजशीर पर कब्जा तालिबान के लिए नहीं होगा आसान, पंजशीर के शेर दे रहे जबरदस्त टक्कर, तालिबानियों को जाल में फंसाया

Saurabh

त्वचा चमक से लेकर सिरदर्द तक ठीक करता ऑयल पुलिंग, जानें और भी कई फायदे

Pritu Raj

सेना की जीप के आगे बंधा युवक आया सामने, सुनाई अपनी कहानी

Rahul srivastava