Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

बीएस येदियुरप्पा ने पीएम से की मुलाकात, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत राशि की मांग

bs yeddyurappa meet pm modi बीएस येदियुरप्पा ने पीएम से की मुलाकात, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत राशि की मांग

बेंगलुरू। बाढ़ की मार झेल रहे कर्नाटक की जनता के लिए राहत पैकेज की मांग करते हुए सीएम बीएस येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात करने के बाद कहा कि उनकी अपील पर प्रधानमंत्री ने बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जल्द ही केंद्रीय दल भेजने का आश्वासन दिया।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘राज्य पिछले 108 साल में सबसे भयंकर आपदा की चपेट में है। 15 दिन पहले सूखे की समस्या थी लेकिन आज बांध भरे हुए हैं और महाराष्ट्र से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है। हमने ये सभी बातें प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाई।’’कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘हर चीज समझी’’ और जल्द ही आकलन के लिए वह एक दल भेजेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने तत्काल राहत के तौर पर निधि जारी करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चर्चा करेंगे और हमें बताएंगे। मुझे विश्वास है कि वह राज्य की स्थिति से अवगत हैं।’’हाल ही में येदियुरप्पा ने केंद्र से पुनर्वास कार्य के लिए तत्काल अंतरिम राहत के तौर पर 3,000 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया था।

गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के निजी तौर पर हालात का जायजा लेने के बावजूद राहत राशि की घोषणा करने में ‘‘देरी’’ पर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्षी दल कांग्रेस और जद(एस) ने अंतरिम राहत के तौर पर तत्काल 5,000 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की।

Related posts

अलविदा 2017- केसरिया रंग में रंगी यूपी की चुनावी समर गाथा

piyush shukla

अश्विन चौबे का कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ा बयान, कहा- एक बूथ पर प्रतिदिन लगेंगे 100 टीके

Aman Sharma

प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश पर तेजस्वी हुए गंभीर कहा मामले की जांच होनी चाहिए।

mahesh yadav