Breaking News featured देश

‘बाबा का ढाबा’ के मालिक को मिल रही जान से मारने की धमकी, आरोपी ने खुद को बताया गौरव वासन का दोस्त

7ba59dee 5ac3 4f83 872d 67780aa7c091 'बाबा का ढाबा' के मालिक को मिल रही जान से मारने की धमकी, आरोपी ने खुद को बताया गौरव वासन का दोस्त

नई दिल्ली। आए दिन अपराधिक मामलों से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में से पुलिस का खौफ अब बिल्कुल खत्म हो चुका है। आए दिन लोगों को शातिरों द्वारा धमकी देने जैसे मामले दिखाई पड़ते हैं। जिसमें एक बार फिर दिल्ली से ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर मशहूर हुए ”बाबा का ढाबा” चलाने वाले कांता प्रसाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। बाबा ने अपनी शिकायत में कहा है कि पहले 8 दिसंबर को उन्हें एक अनजान शख्स का फोन आया और उसने बाबा को उनकी दुकान जलाने और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बाबा ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि दूसरी बार धमकी उन्हें 14 दिसंबर को मिली।

ये है पूरा मामला-

बता दें कि कांता प्रसाद ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। बाबा ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि दूसरी बार धमकी उन्हें 14 दिसंबर को मिली। जब वह सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तब वहां पर तीन लड़के बैठे हुए थे जिन्होंने बाबा से चाय मांगी। इसी बीच उनमें से एक लड़के ने बाबा को धमकी दी कि उन्होंने गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत करके ठीक नहीं किया और जान से मारने की धमकी दी कि ” चटका दू क्या”। बाबा का आरोप है कि धमकी देने वाले शख्स ने अपने आप को गौरव वासन का दोस्त भी बताया था। गौरव वासन एक यूट्यूबर है जिनके यूट्यूब चैनल के लाखों फॉलोअर हैं। गौरव ने हीं कांता प्रसाद का एक वीडियो उनके ढाबे में बनाया था जो बेहद वायरल हो गया था। इस वीडियो में गौरव ने लोगों से बाबा की मदद करने की अपील की थी। वीडियो के वायरल होने के बाद लाखों लोगों ने बाबा के नाम पर पैसे डोनेट किए थे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद बाबा कांता प्रसाद और गौरव के बीच झगड़ा हो गया था। जब बाबा ने गौरव  के ऊपर डोनेशन में आए पैसों का गबन करने का आरोप लगाया था। बाबा ने इसे लेकर मालवीय नगर थाने में गौरव साहनी के खिलाफ धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज कराया था।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही-

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक बाबा की तरफ से जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत उन्हें मिली है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही ढाबे के आसपास लगे उन सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है जिससे धमकी देने वाले उन लड़कों की पहचान की जा सके जो बाबा के ढाबे पर पहुंचे थे।

Related posts

बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच पतंग उड़ा ट्रोल हुए पीएम मोदी, यूजर्स बोले- इंडिया में तोता उड़ाते हैं इंडोनेशिया में पतंग

rituraj

छत्तीसगढ़ में 27 फरवरी से चल रही आयकर विभाग की छापामार की कार्रवाई के बीच बघेल पहुंचे दिल्ली 

Rani Naqvi

भिवंडी के भंडारी कंपाउंड में भीषण आग, कपड़ा व धागा जलकर

Rani Naqvi