featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 27 फरवरी से चल रही आयकर विभाग की छापामार की कार्रवाई के बीच बघेल पहुंचे दिल्ली 

बघेल छत्तीसगढ़ में 27 फरवरी से चल रही आयकर विभाग की छापामार की कार्रवाई के बीच बघेल पहुंचे दिल्ली 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अफसरों, नेताओं और कारोबारियों के यहां 27 फरवरी से चल रही आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचे। रविवार की शाम को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को घटनाक्रम की जानकारी दे दी है। राज्य सरकार इस पर कानून के जानकारों से चर्चा करके कार्रवाई करेगी। हमें छापे की जानकारी नहीं दी गई। यह संघीय व्यवस्था के खिलाफ है।” बघेल के बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार कोर्ट जा सकती है।

इससे पहले, दोपहर में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापों को राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ साजिश बताया। भूपेश बघेल शनिवार को भी सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हुए थे। लेकिन, दिल्ली में मौसम खराब हो जाने की वजह से उनकी फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई थी। इसके बाद वे रायपुर लौट आए थे।

छत्तीसगढ़ में 27 फरवरी से जारी है छापामारी

आयकर ने 27 फरवरी को सुबह छत्तीसगढ़ में अफसरों, नेताओं और कारोबारियों के यहां छापे मारे थे। 13 लोगों के 32 ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इनमें रायपुर के मेयर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा, सीए अजय सिंघवानी, होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, मेयर के भाई अनवर ढेबर, डॉ. ए फरिश्ता, सीए संजय संचेती और सीए कमलेश जैन के नाम प्रमुख हैं। इन सभी लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नजदीकी बताया जा रहा है। इसके बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने छापों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला शुरू किया।  

शनिवार देर रात आयकर विभाग की टीम ने शराब के कारोबार से जुड़े संजय दीवान, सिद्धार्थ सिंघानिया और सीए विकास अग्रवाल के ठिकानों पर जांच शुरू की। रविवार सुबह तक यहां से अहम दस्तावेज मिलने की बात सामने आई। विभाग ने विकास अग्रवाल के फ्लैट को सील कर दिया। कारोबारी गुरु चरण होरा के घर पर 3 दिनों की कार्रवाई भी रविवार सुबह खत्म हो गई। यहां से अफसर 7 से 8 बैग में दस्तावेज और नोट गिनने की मशीनें लेकर लौटे। दूसरी तरफ, भिलाई में मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया का घर शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने सील कर दिया। रविवार को सौम्या के पति सौरभ ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना जानकारी दिए घर सील किया गया।

रविवार को आयकर विभाग की केंद्रीय टीम ने अधिकांश जगह जांच पूरी कर ली। हालांकि, ऑपरेशन को लीड कर रहे कुछ अफसर रायपुर में ही डेरा जमाए हुए हैं। चर्चा है कि शराब कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान अवैध कमाई के इनपुट मिले हैं, जिनकी तस्दीक के लिए अफसर रायपुर में रुके हुए हैं। शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के बिलासपुर स्थित ठिकानों पर जांच जारी है।

Related posts

शहीद के परिवार को सीएम से नहीं मिलने दिया, तो गरमाई सियासत में पकने लगी आरोपों की ‘खिचड़ी’

Shailendra Singh

राजधानी लखनऊ में परिवहन विकास परिषद का सम्मेलन शुक्रवार को होगा

Rani Naqvi

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने किया याद

Rahul