Breaking News featured यूपी

फर्रुखाबाद जिला जेल में कैदियों का हंगामा, पुलिस पर किए पथराव

7 फर्रुखाबाद जिला जेल में कैदियों का हंगामा, पुलिस पर किए पथराव

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला जेल में कैदियों ने रविवार का जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े आठ बजे एक बीमार बंदी को लोहिया अस्पताल रेफर करने के बजाय अस्पताल जेल ले जाने पर बंदियों में आक्रोश फैल गया जिससे नाराज कैदियों ने आज जेल में ख्ूब हंगामा किया। कैदियों ने जेलर, जेल अधीक्षक कार्यालय की छत पर चढ़ जबरदस्त पथराव किया और जेल पर कब्जा कर लिया।

7 फर्रुखाबाद जिला जेल में कैदियों का हंगामा, पुलिस पर किए पथराव

प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक कैदियों की नाराजगी का आलम यह रहा है कि गुस्साए कैदियों ने छतों पर चढ़ कर नारेबाजी शुरू कर दी, बाद में कैदियों ने पत्थरबाजी करनी भी शुरु कर दी और जेल पर लगभग पूरा कब्जा बना लिया, मामले को सुलझाने के लिए जब पुलिस के अधिकारी भी वहां पहुंचे तो कैदियों ने उनपर भी पत्थर मारने शुरु कर दिए।

कैदियों की इस पत्थरबाजी में प्रभारी जिलाधिकारी एनपी पांडये, एक बंदीरक्षक संतोष कुमार व फतेहगढ़ कोतवाल भी घायल भी हुए हैं, पुलिस विरोधी नारेबाजी और बवाल बढ़ने पर एडीएम, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी जेल पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। कैदी काफी समय तक छत पर चढ़कर नारेबाजी, पत्थरबाजी करते रहे और जेल के मुख्यद्वार पर आग भी लगा दिया।

Related posts

नोबेल पुरस्कार विजेता रिचार्ड थैलर ने भी किया था नोटबंदी का समर्थन

Rani Naqvi

Uttarakhand Election 2022: बड़े चेहरे बदलेंगे चुनावी समीकरण, जानें किन सीटों पर उलझी प्रत्याशियों की किस्मत, क्या कहते है मिथक

Neetu Rajbhar

WhatsApp के जरिए अब कर सकेंगे Uber कैब बुक, Uber ऐप की नहीं होगी जरूरत

Neetu Rajbhar