Breaking News featured देश बिहार राज्य

क्या चुनाव की टेंशन में हैं लालू? परिणाम से पहले बिगड़ी तबीयत!

lalu yadav क्या चुनाव की टेंशन में हैं लालू? परिणाम से पहले बिगड़ी तबीयत!

झारखंड के रिम्स अस्पताल में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. लालू यादव के वकील ने कोर्ट में बताया था कि वो किडनी, हृदय रोग और शुगर सहित 16 तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में लालू यादव के देखभाल में लगे डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती हालत पर चिंता जताई है.

रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद की तबीयत में अचानक गिरावट आ गई. डायबिटीज के मरीज होने के कारण उनके क्रियेटनीन लेवल में अचानक वृद्धि हुई है. रिम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक अगर उनके स्वास्थ्य में ऐसे ही गिरावट जारी रही, तो उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है. रिम्स प्रबंधन की तरफ से इसकी जानकारी हाईकोर्ट को भी दी गई है. हाईकोर्ट ने रिम्स प्रबंधन से लालू यादव के स्वास्थ्य पर रिपोर्ट मांगी थी.

रिम्स के चिकित्सकों के मुताबिक लालू प्रसाद की फिलहाल 25 फीसदी किडनी ही काम कर रही है. हालिया कुछ दिनों की अपेक्षा इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई है. अगर इसमें 10-12 फीसदी की और गिरावट आती है, तो उन्हें तुरंत डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है.

27 नवंबर को लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई

27 नवंबर को लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई लालू प्रसाद यादव को दुमका ट्रेजरी मामले में 6 नवंबर को जमानत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सुनवाई के दौरान रांची हाईकोर्ट ने कहा कि वो इस मामले पर 27 नवंबर को सुनवाई करेंगे. दुमका ट्रेजरी के मामले में 9 नवंबर को लालू प्रसाद यादव की आधी सजा पूरी हो जाएगी. इसी वजह से उन्हें जमानत मिलने की उम्मीद थी.

Related posts

दिल्ली में बर्फीली हवाओं ने गिराया पारा, 5 साल का तोड़ा रिकार्ड

shipra saxena

गुजरात चुनावः गलतियों के बाद भी बीजेपी से कांटे की टक्कर ले रही है कांग्रेस

Vijay Shrer

ट्रेनिंग मिशन पर गए लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 हुआ हादसे का शिकार, इन्क्वायरी के आदेश

bharatkhabar