Breaking News featured देश

तकनीकी खराबी से दिल्ली में रुक -रुक कर चली ब्लू लाइन मेट्रो, लोग परेशान

delhi metro तकनीकी खराबी से दिल्ली में रुक -रुक कर चली ब्लू लाइन मेट्रो, लोग परेशान

नई दिल्ली। दिल्ली मैट्रो की ब्लू लाइन सेवा मंगलवार को लगातार बाधित रही। इस रूट पर यात्री मेट्रो के रुक-रुक कर चलने की शिकायत कर रहे हैं। वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका की ओर आ रही मेट्रो यमुना बैंक पर 15-20 मिनटर रुककर चल रही हैं। रफ्तार थमने का असर ब्लू लाइन के अन्य स्टेशनों पर भी पड़ रहा है। डीएमआरसी के अनुसार द्वारका की तरफ जाने वाली अप लाइन पर मंगलवार सुबह करीब 11.20 बजे ट्रेनों के लिए 20 किमी प्रति घंटे की गति सीमा तय कर दी गयी।

delhi metro तकनीकी खराबी से दिल्ली में रुक -रुक कर चली ब्लू लाइन मेट्रो, लोग परेशान

अधिकारी ने बताया कि ओवरहेड वायरिंग से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए ऐसा किया गया। हालांकि कार्य प्रगति पर है और गति सीमा पर अब भी नियंत्रण कायम है। द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली की तरफ जाने वाली ब्लू लाइन में आए दिन इस तरह की समस्या सामने आती रही है। पिछले कई दिनों से तकनीकी या निर्माण कार्य के चलते यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनती रही है।

इससे पहले इसी रूट पर पिछले दो रविवार से दोपहर 12 से शाम 3 बजे के बीच ट्रैक की जरूरी मरम्मत भी की गई थी। दिल्ली मेट्रो प्रशासन की तरफ से परिचालन के दौरान आने वाला खामियों को दूर करने की बात कही गई थी।

Related posts

9 मार्च 2022 का पंचांग: बुधवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

भाजपा MP बोले अरुणांचल के अंजाव जिले में 40KM अंदर तक घुसी चीनी सेना, भारतीय सेना ने किया इनकार

Trinath Mishra

UP में मानसून की दस्तक, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Shailendra Singh