Breaking News featured दुनिया देश

भाजपा MP बोले अरुणांचल के अंजाव जिले में 40KM अंदर तक घुसी चीनी सेना, भारतीय सेना ने किया इनकार

bjp mp tapir gao भाजपा MP बोले अरुणांचल के अंजाव जिले में 40KM अंदर तक घुसी चीनी सेना, भारतीय सेना ने किया इनकार

एजेंसी, ईटानगर। चीन की हरकतों का खुलासा करते हुए भाजपा के सांसद ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले में चालीस किमी अंदर तक घुस गई है लेकिन सेना ने किसी तरह की घुसपैठ और पुल के निर्माण से इन्कार किया है।

बीजेपी एमपी तापिर गाओ के मुताबिक चीन ने चगलगाम क्षेत्र में बरसाती नाले पर पुल भी बनाया है जिसे कुछ स्थानीय युवकों ने देखा था। गाओ ने पत्रकारों से कहा कि वह राज्य के जनप्रतिनिधि होने के नाते सरकार से चीन की सीमा से लगने वाले इलाकों में सड़कों का निर्माण कराने का अनुरोध कर रहे हैं इसकी वजह से सीमा में घुसपैठ को रोकने में मदद मिलेगी।

सेना के प्रवक्ता ने किया इनकार

मामले को गंभीरता से लेते हुए सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि यह मामला झूठा है चीनी सेना भारतीय सीमा में नहीं आई है। उन्होंने बताया कि भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर असमंजस की स्थिति के कारण एक-दूसरे की सीमा में घुसपैठ की शिकायत होती रहती है।

जहां की घटना बताई जा रही है वह इलाका घना जंगलों वाला है। केवल पैदल ही जाया जा सकता है। पहाड़ी नालों पर अस्थाई पुल पुल के जरिए ही निगरानी के लिए वहां तक जाया जा सकता है।

Related posts

MP: अधिकारी नहीं मान रहे मुख्यमंत्री की बात, महाराष्ट्र से कोरोना ला रही बसें

Saurabh

24 घंटे से पंपोर में सेना का ऑपरेशन जारी, ईडीआई परिसर में छिपे हैं आतंकी

shipra saxena

शशि थरूर के बयान से बिफरी स्मृति, बोली-जाकर इतिहास पढ़े फिर कुछ बोले

Breaking News