featured देश

‘तुर्की में मारे गए दोनों भारतीयों का शव बुधवार को आएगा भारत’

Sushma 'तुर्की में मारे गए दोनों भारतीयों का शव बुधवार को आएगा भारत'

नई दिल्ली। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया है कि तुर्की के इस्तांबुल स्थित नाइट क्लब में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के शव बुधवार को भारत लाये जाएंगे। मारे गए लोगों में बॉलीवुड निर्माता अबीस हसन रिजवी भी शामिल हैं। हमले में कुल 39 व्यक्ति मारे गए थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अबीस हसन रिजवी और गुजरात निवासी खुशी शाह के शव तुर्की एयरलाइंस की उडान से कल रात इस्तांबुल से रवाना किये जाएंगे और उड़ान बुधवार को सुबह मुम्बई पहुंचेगी।

Sushma 'तुर्की में मारे गए दोनों भारतीयों का शव बुधवार को आएगा भारत'

मंत्री ने कहा कि तुर्की में भारतीय राजदूत राहुल कुलश्रेष्ठ ने सभी जरूरी इंतजाम किये। उन्होंने ट्वीट में कहा, मैंने अभी अख्तर हसन रिजवी और अक्षय शाह से तुर्की में बात की। भारतीय राजदूत राहुल कुलश्रेष्ठ ने उनके लिए सभी जरूरी इंतजाम किये। उन्होंने कहा, वे शवों के साथ तुर्की एयरलाइंस की उड़ान से इस्तांबुल से रवाना हो रहे हैं और अगली सुबह मुम्बई पहुंचेंगे। अक्षय शाह, खुशी के भाई हैं जबकि पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर हसन रिजवी, अबीस हसन रिजवी के पिता है।

नए साल पर हुआ था आतंकी हमला- तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में नए साल की एक पार्टी के दौरान क्लब में फायरिंग थी।इसमें करीब 35 लोगों के मारे गए और 50 के घायल हुए थे। हमलावर सांता क्लोज की ड्रेस में था जिसने अचानक से फायरिंग करनी शुरु कर दी।इस्तांबुल के सबसे लोकप्रिय रेइना क्लब में नए साल के जश्न में पार्टी चल रही थी, पार्टी के दौरान ही वहां पर सैंटा के वेष में दो बंदूकधारी घुस गए और जश्न मना रहे लोगों पर अचानक से गोलीबारी करना शुरु कर दिया। गोलीबारी में 35 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 घायल हुए थे, जिसमें दो भारतीय नागरिक भी शामिल है। हमले में जान गंवाने वाले 2 भारतीयो की पहंचान अबीस हसन रिजवी और खुशी शाह के तौर पर हुई।

Related posts

बढ़ते कोरोना वायरल ने बढ़ाई चिंता, इन राज्यों में स्कूल बंद?

Saurabh

बादल का कैप्टन सरकार पर हमला, पंजाब सरकार अब एक साल की मेहमान

Breaking News

जुड़वा बच्चों के जन्म की दर में वृद्धि, जानें रिसर्च के नतीजे

Aman Sharma