Breaking News featured देश

BSF जवान ने लगाया खराब खाने का आरोप, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

RAJNATH BSF जवान ने लगाया खराब खाने का आरोप, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली। बर्फीली हवाओं में हमारे देश की रक्षा करने वाले जवान कितनी तकलीफ में है इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते है। दरअसल बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बड़े अफसरों पर जवानों को मिलने वाले खाने में घोटाले का आरोप लगाया है। ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे अब तक 70 लाख बार देखा जा चुका है।

इस वीडियो में तेजबहादुर ने कहा, मैं बीएसएफ 29 बटालियन सीमा सुरक्षा बल का जवान। हम लोग इन बर्फीली हवाओं के साथ रोज सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार 11 घंटे अपनी ड्यूटी करते है। पीछे की पिक्चर शायद आपको देखने में अच्छी लग रही होगी लेकिन इस मौसम में ड्यूटी करना कितना मुश्किल है ये न तो कोई मीडिया दिखाती है और न किसी सरकार को इससे मतलब है। इसके बाद मैं आपको तीन और वीडियो भेजूंगा जिसे मैं चाहता हूं सब लोग देखे। मैं किसी सरकार को कोई दोष नहीं देना चाहता। क्योंकि सरकार हर चीज हर सामान हमको देती है लेकिन उच्च अधिकारी सब बिक्री करके खा जाते है। जिससे कि हम लोगों को कुछ नहीं मिलता।

उन्होंने आगे कहा, कई बार तो जवानों को भूखे पेट भी सोना पड़ता है। मैं सुबह का नाश्ता आपको दिखाऊंगा जो कि एक पराठा मिलता है वो भी सिर्फ चाय के साथ। दोपहर के खाने की बात करे तो दाल के अंदर सिर्फ हल्दी और नमक होता है। भारत सरकार सब देती है लेकिन स्टोर से माल सब बाजार चला जाता है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी से कहूंगा कि कृपा करके इसकी जांच कराए। दोस्तो ये वीडियो डालने के बाद मैं रहू या न रहू क्योंकि अधिकारियों के बहुत बड़े हाथ है वो मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं।

इस वीडियो के वायरल होते ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, मैंने बीएसएफ जवान का वीडियो देखा है। गृह सचिव को जांच का आदेश दिया है और बीएसएफ से रिपोर्ट मांग कर उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

 

इसके साथ ही बीएसएफ जवान ने दो और वीडियो पोस्ट किए है जिसमें वो जली हुई रोटी, पानी जैसी दाल और सुबह के नाश्ते के जले हुए पराठे दिखाते हुए नजर आ रहे है।

Related posts

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म, शार्दुल ठाकुर को लेकर विराट ने किया ये ट्विट

Rani Naqvi

भाजपा सरकार के रामराज्य में यूपी बना कुपोषित राज्य: ओपी राजभर  

Shailendra Singh

मेरठ में चर्चा का विषय बनी नेताजी की ये होर्डिंग, आप भी देख लीजिए…

Shailendra Singh