यूपी

घर में चल रही थी असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने की छापेमारी

hardoi 5 घर में चल रही थी असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने की छापेमारी

हरदोई। चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के तमाम जिलों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में हरदोई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। थाना माझिला के प्रभारी जावेद अहमद के नेतृत्व मे पैरामिलिट्री के साथ थाना माझिला के अंतर्गत जमरा गांव में मकान में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 12 बोर बन्दुक, दो अधबनी बन्दुक, दो 12 बोर बन्दुक की बॉडी,एक 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस, दस 12 बोर कारतूस बरामद हुए हैं।

hardoi 5 घर में चल रही थी असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने की छापेमारी

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जावेद अहमद ने बताया की जब उन्हें सूचना मिली की जमरा गांव में एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री एक मकान में चल रही है तो पूरे थाना फोर्स और पैरामिलिट्री के साथ मिलकर छापा मारा तो काफी मात्रा मे देसी असलहा बरामद हुए हैं।

आशीष कुमार सिंह, संवाददाता

Related posts

CM योगी पर फिर भड़के राहुल, ट्विट कर सुनाई खरी-खरी

Aditya Gupta

एयरटेल के ग्राहकों को 24 घंटे मोबाइल पर नि:शुल्क सेवाएं देगा अपोलो

sushil kumar

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद की हुई पिटाई

Neetu Rajbhar