दुनिया

वेनेजुएला, कोलंबिया के बीच दोबारा खोली गई सीमा

border re opened between Venezuela Colombia वेनेजुएला, कोलंबिया के बीच दोबारा खोली गई सीमा

कराकस। वेनेजुएला और कोलंबिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुक्रवार रात को दोबारा खोल दी गई। वेनेजुएला के गवर्नर जोस वेल्मा मोरी ने शुक्रवार आधी रात को बताया कि राष्ट्रपति निकोलस मडुरो के निर्देशों के बाद सीमा को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया।

border-re-opened-between-venezuela-colombia

उन्होंने बताया कि सीमा खुलने के साथ ही अब भोजन और अन्य उत्पादों का आवागमन शुरू हो जाएगा।मालवाहक वाहनों के लिए सीमा के आर-पार जाने का निर्धारित समय वेनेजुएला के समयानुसार सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे से 12 बजे तक है। हालांकि, गवर्नर वेल्मा मोरा का कहना है कि यदि दोनों पक्षों के बीच भारी संख्या में वाहन इंतजार कर रहे हैं तो इसके समय में इजाफा किया जा सकता है।

इससे पहले राष्ट्रपति निकोलस ने कहा था कि सीमा को दोबारा खोलने का काम तीन चरणों में किया जाएगा। इसमें पहला पैदल यातायात, दूसरा व्यावासायिक वाहन और तीसरा ईंधन के मुद्दे को नियमित करना है।

Related posts

रूस में शुरू की गई दुर्लभ घोड़ों का बचाने की मुहिम..

Rozy Ali

पाकिस्तान में आटे को लेकर मचा हाहाकार, 1 KG आटे की कीमत पहुंची 150 रुपए

Rahul

देश की एक और बेटी ने किया मदद के लिए सुषमा को याद

Rani Naqvi