December 2, 2023 7:02 am
featured दुनिया

पाकिस्तान में आटे को लेकर मचा हाहाकार, 1 KG आटे की कीमत पहुंची 150 रुपए

63701666dc69e 1673255158 पाकिस्तान में आटे को लेकर मचा हाहाकार, 1 KG आटे की कीमत पहुंची 150 रुपए

 

पाकिस्तान में हालात लगातार खराब हो रहें हैं । महंगाई दर 25% हो चुकी है। यहां आटे की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है।

यह भी पढ़े

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

 

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक खत्म हो गया है। इस वजह से सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में जनता को कम दामों पर आटे के पैकेट उपलब्ध करा रही है। आटे की किल्लत इतनी ज्यादा है कि सस्ता आटा खरीदने के फेर में अब तक 4 लोग जान गंवा चुके हैं। आपको बता दें कि सिंध में आटे की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई बहुत कम है। सिंध और कराची में आटे की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलोग्राम है।

 

 

63701666dc69e 1673255158 पाकिस्तान में आटे को लेकर मचा हाहाकार, 1 KG आटे की कीमत पहुंची 150 रुपए

सब्सिडी रेट पर आटा 65 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। हालत इतनी खराब है कि लोग 5-5 किलो की बोरी के लिए भी लड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा में हालात सबसे खराब हैं। यहां लोग आटे के लिए ऐसी सरकारी दुकानों को तलाश रहे हैं, जहां आटे का पैकेट 1000 से 1500 रुपए में मिलता हो। दरअसल, खुले बाजार में 20 किलो आटे के पैकेट की कीमत 3100 रुपए तक पहुंच गई है। एक साल पहले इसकी कीमत 1100 रुपए थी।

wpk 200120 pak flour32 157953252091916fc3798dd9med 1673254998 पाकिस्तान में आटे को लेकर मचा हाहाकार, 1 KG आटे की कीमत पहुंची 150 रुपए

हालांकि सरकार की तरफ से आटा बांटने के दौरान हादसों से बचने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। लोग पैकेट खत्म होने से पहले आटा खरीदने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं। यह हालात कराची, इस्लामाबाद, पेशावर, क्वेटा और बलूचिस्तान तक में देखे जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आटे की बढ़ती कीमतों की वजह से कई इलाकों में लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

Related posts

सीएम रावत ने देहरादून में डीआईटी यूनिवर्सिटी के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया

Rani Naqvi

पुलिस ने पकड़ी अवैध-असलाहा फैक्टरी,दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

mahesh yadav

टोक्यो ओलिंपिक: भारत को मिलेगा दूसरा मेडल, मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन पहुंची सेमीफाइनल में

Rahul