राजस्थान

बॉलिवुड अभिनेता पर शूटिंग के दौरान फेंका पत्थर,शूटिंग हुई रद्द

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम राजस्थान के पोखरण में हुए परमाणु परिक्षण पर आधारित फिल्म की शूटिंग के दौरान गुरुवार को किसी असामाजिक तत्व ने जॉन अब्राहम के ऊपर पत्थर फेंक दिया,इस घटना से नाराज हुए जॉन अब्राहम ने शूटिंग रोक दी है।

jone बॉलिवुड अभिनेता पर शूटिंग के दौरान फेंका पत्थर,शूटिंग हुई रद्द

जॉन अब्राहम (परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण) की शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेत्री डायना पेंटी के साथ दो दिन पहले ही पोखरण पहुंचे थे। पोखरणा कस्बे के एक टेलीफोन बूथ पर जॉन अब्रहाम एक सीन शूट कर रहे थे तभी किसी असामाजिक तत्व ने बूथ पर पत्थर फेक दिया और फरार हो गया। अंधेरा होने के की वजह से उस व्यक्ति का पता नही चल पाया है। जिस कारण जॉन ने शूटिंग करने से मना कर दिया ।

हुई घटना के बाद शुक्रवार सुबह जॉन अब्राहम व फिल्म यूनिट ने पोखरण कस्बे में शूटिंग नहीं करने का निर्णय लिया। वह एक हफ्ते तक पोखरण के बाजारों व गलियों में शूटिंग करने वाले थे। इस घटनाक्रम के बाद अब जैसलमेर के बाजारों में ही शूटिंग की जाएगी। राजस्थान में इससे पहले रानी पद्मावती की शूटिंग के दौरान विवाद होने पर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ तो मारपीट तक की गई थी।

Related posts

बीजेपी विधायक के बेटे की गुंडई का नजारा, साईड नहीं मिलने पर कार चालक को बेहरमी से पीटा

rituraj

ख्वाजा शरीफ की दरगाह में मोदी ने भेजी चादर और संदेश

kumari ashu

राजस्थान: लंबे समय बाद विपक्ष पर सीएम गहलोत का कटाक्ष, कहा- प्रदेश में 5 साल चलेगी सरकार, मुझे 15- 20 साल कुछ नहीं होने वाला है

Saurabh