featured राजस्थान

राजस्थान: लंबे समय बाद विपक्ष पर सीएम गहलोत का कटाक्ष, कहा- प्रदेश में 5 साल चलेगी सरकार, मुझे 15- 20 साल कुछ नहीं होने वाला है

vlcsnap 2021 10 02 18h02m25s892 राजस्थान: लंबे समय बाद विपक्ष पर सीएम गहलोत का कटाक्ष, कहा- प्रदेश में 5 साल चलेगी सरकार, मुझे 15- 20 साल कुछ नहीं होने वाला है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर सियासत की पिच पर बेटिंग करने के लिए उतर चुके हैं। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि निश्चिंत रहें, यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी और अगली बार भी राज्य में कांग्रेस की ही सरकार आएगी।

लंबे समय बाद विपक्ष पर सीएम गहलोत का कटाक्ष 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर सियासत की पिच पर बेटिंग करने के लिए उतर चुके हैं। लंबे समय से तमाम मामलों पर चुप्पी साधे बैठे अशोक गहलोत ने शनिवार को विपक्ष को करारा जवाब देने के साथ-साथ राजस्थान में सरकार पूरे 5 साल चलने का दावा कर दिया है। लंबे समय के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। मुख्यमंत्री आवास पर गांधी जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय प्रशासन शहरों के संग गांवों के संग अभियान के शुभारंभ के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया।

निश्चिंत रहें, यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी- सीएम

कांग्रेस शासित राज्यों पंजाब, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में सरकारों को लेकर मीडिया में जारी कयासों पर चुटकी लेते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि निश्चिंत रहें, यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी और अगली बार भी राज्य में कांग्रेस की ही सरकार आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि वो घर में बंद हूं। लेकिन उनसे ये पूछता हूं कि जब अमित शाह धर्मेंद्र प्रधान और अन्य लोगों की कृपा से हम 34 दिन होटलों में रहे तो घर में बंद कैसे रहे।

‘मुझे 15- 20 साल कुछ नहीं होगा जिसे दुखी होना है होते रहे’

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गहलोत ने कहा कि हमारे सीएस महोदय, ब्यूरोक्रेट सबसे पहले चिंतित होते हैं कि पता नहीं सरकार रहेगी या नहीं सचिवालय में भी पहले यही चर्चा होती है। कामकाज बंद और चर्चा शुरू हो जाती थी। लेकिन मैं सभी को कहना चाहूंगा कि सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी वो निश्चिंत रहें। मुख्यमंत्री गहलोत की पिछले महीने एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसका जिक्र करते हुए गहलोत ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे 15- 20 साल कुछ नहीं होने वाला है। जिसको दुखी होना है होता रहे।

रीट परीक्षाओं में जनता की मदद के लिए आभारी हूं

गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी व राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के आयोजन के दौरान सरकार के आह्वान का जनता ने पूरी तरह साथ दिया है। सीएम ने रीट परीक्षाओं में लोगों की ओर से की गई मदद पर सभी का आभार जताया और कहा कि ऐसा माहौल हिंदुस्तान में पहले कभी नहीं हुआ वो ऐसी जनता को नमन करते हैं।

Related posts

लव जिहाद को लेकर योगी सरकार ने अपनाया कड़ा रुख, कानून का उल्लंघन करने पर होगी भारी जुर्माने के साथ 10 साल की सजा

Trinath Mishra

उपराष्ट्रपति दिव्यांगजन अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर कल दिव्यांगों को प्रदान करेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार

Trinath Mishra

25 दिसंबर को जाधव से मिलने पाकिस्तान जाएंगी उनकी मां और पत्नी

Vijay Shrer