राजस्थान

ख्वाजा शरीफ की दरगाह में मोदी ने भेजी चादर और संदेश

pmo ख्वाजा शरीफ की दरगाह में मोदी ने भेजी चादर और संदेश

अजमेर। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आज ख्वाजा शरीफ दरगाह में आज चादर पेश की गई। इस चादर को लाए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा की चादर किसी की भी हो नियत साफ होनी चाहिए। बता दें की आज 805वें सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री ने ये चादर भिजवाई है। चादर लाए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा की मैं प्रधानमंत्री की चादर लाया हूं और पूरे देश के लिए ख्वाजा साहब से अमन-ओ-अमान, इंसानियत और भाईचारा और तरक्की की दुआ करता हूं।

pmo ख्वाजा शरीफ की दरगाह में मोदी ने भेजी चादर और संदेश

इसके बाद प्रधानमंत्री की चादर को भारी भीड़ के बीच, जन्नती दरवाजे के रास्ते मजार शरीफ पर लाया गया और खादिम अफसान चिश्ती ने चादर पेश कराकर देश में अमन-ओ-अमान और खुशहाली की दुआ की।

इसके बाद नकवी ने मोदी का संदेश सुनाते हुए कहा की मोदी खुद संतो सा संकल्प, सूफियो सा मिजाज रखते है और उन्होनें चादर के जरिए गरीब नवाज से मुल्क में तरक्की और गरीबों के कल्याण की दुआ की है।

बता दें की नकवी सुबह 11 बजे पीएम की चादर लेकर दरगाह पंहुचे थे। नकवी के साथ हज कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान और सलावत खां के साथ और भी कई नेता दरगाह पंहुचे थे।

Related posts

गहलोत-पायलट का दावा, राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार, चुनाव बाद तय करेंगे CM

mahesh yadav

पदक विजेताओं को नौकरी देगी वसुंधरा सरकार

Pradeep sharma

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

Rahul