featured यूपी

प्रयागराज में बड़ा हादसा, इफको प्‍लांट में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत

प्रयागराज में बड़ा हादसा, इफको प्‍लांट में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत

प्रयागराज: उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां मंगलवार को गंगापार इलाके में एक इफको प्‍लांट में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई है।

बॉयलर फटने से दो कर्मचारियों की मौत, छह घायल  

जिले के गंगापार क्षेत्र में फूलपुर स्थित इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड) कारखाने में तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया, जिसकी चपेट में आकर दो संविदा कर्मचारियों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब छह मजदूर झुलस भी गए, जिन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

 

iffco प्रयागराज में बड़ा हादसा, इफको प्‍लांट में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत

 

IFFCO प्‍लांट के बॉयलर में धमाके से कारखाने में भगदड़ मच गई। कारखाने के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हादसे में घायल हुए कुछ कर्मचारियों को इफको अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी कर्मचारियों को शहर में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने शुरू की हादसे की जांच-पड़ताल  

जिले में यह हादसा उस समय हुआ, जब कंपनी में लंच के लिए शटडाउन लिया जा रहा था। इस हादसे में जिन कर्मचारियों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही घायल कर्मचारियों के परिवार वालों को भी जानकारी दे दी गई है। वहीं, इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

इससे पहले दिसंबर माह में इफको प्लांट की यूरिया इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव होने की खबर सामने आई थी। इस हादसे में दो अफसरों समेत 14 लोग गैस रिसाव की चपेट में आए थे, जिन्‍हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर, हॉस्पिटल में असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह व डिप्टी मैनेजर अभयनंदन की मौत हो गई थी, जबकि 12 अन्य का उपचार हुआ था।

Related posts

कश्मीर में 30 साल बाद खुला सिनेमा, पुलवामा और शोपियां में खुले थिएटर

Rahul

मंत्रालय में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे वेंकैया नायडू

bharatkhabar

पाकिस्तानी महिला कैसे बनी ग्राम प्रधान, फिर अदालत ने भेजा जेल

Aditya Mishra