दुनिया

अमेरिकी सिंगर बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार

BOB अमेरिकी सिंगर बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार

स्टॉकहोम। अमेरिकी सिंगर बॉब डिलन को गुरुवार को साहित्य के क्षेत्र में साल 2016 का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉक सिंगर बॉब डिलन (75) को यह पुरस्कार अमेरिकी गायन परंपरा में नया काव्य भाव जोड़ने के लिए दिया गया है।

bob

डिलन का नाम रॉबर्ट जिम्मरमैन था। उनका जन्म सन् 1941 में हुआ था। मिनेसोटा के कॉफी हाउस में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने संगीत के क्षेत्र में अपना करियर सन् 1959 में शुरू किया था।

उनकी बेहतरीन कृतियों में ‘ब्लोविन इन द विंड’ तथा ‘द टाइम्स दे आर अ-चांजिन’ जैसे गीत हैं, जो युद्ध के खिलाफ व नागरिक अधिकार आंदोलन के एंथम गीत बन गए।

Related posts

यूरोपीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कल करेंगे कश्मीर का दौरा

Rani Naqvi

किम जोंग ने अकेले की रूसी प्रतिनिधिमंडल से की बातचीत, ट्रंप से भी ऐसे ही करेंगे मुलाकात

Rani Naqvi

सीरिया ने पुनर्निर्माण में भारत से मदद मांगी

bharatkhabar