featured देश राज्य

दिल्ली में कैदियों की सज़ा पर समीक्षा करने वाले बोर्ड की बैठक

delhi दिल्ली में कैदियों की सज़ा पर समीक्षा करने वाले बोर्ड की बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली में कैदियों की सज़ा पर समीक्षा करने वाले बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में इस मुद्दे पर बात होगी कि सज़ा काट रहे हाई प्रोफ़ाइल संतोष सिंह, मनु शर्मा और सुशील शर्मा को जेल से रिहा किया जाए या नहीं? संतोष सिंह को 1996 में प्रियदर्शनी मट्टू से रेप और मर्डर के केस में सज़ा दी गई थी। मनु शर्मा ने 1999 में मॉडल जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि सुशील शर्मा ने अपनी पत्नी नैना साहनी की हत्या की थी, जिसे बाद में ‘तंदूर कांड’ कहा गया।

delhi दिल्ली में कैदियों की सज़ा पर समीक्षा करने वाले बोर्ड की बैठक

संतोष सिंह का नाम उन कैदियों की सूची में बाद में डाला गया है जिन्हें समय से पहले छोड़ने की बात है

बता दें कि संतोष सिंह का नाम उन कैदियों की सूची में बाद में डाला गया है जिन्हें समय से पहले छोड़ने की बात है। जेल के अधिकारियों के मुताबिक, उसने 14 सालों में कोई नियम नहीं तोड़ा है और उसका रिकॉर्ड अच्छा है। सज़ा की समीक्षा करने वाले बोर्ड में दिल्ली सरकार के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन, डीजी जेल, गृहसचिव, लॉ सेक्रेटरी, ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (क्राइम), डिस्ट्रिक जज और सरकार की तरफ़ से नियुक्त किए गए चीफ़ प्रोबेशन ऑफ़िसर शामिल होते हैं।

सचिवालय में बैठक में 7 सदस्यों वाला सजा समीक्षा बोर्ड बैठेगा

वहीं दिल्ली सचिवालय में 3 बजे होने वाली बैठक में 7 सदस्यों वाला सजा समीक्षा बोर्ड बैठेगा। इस बोर्ड की अध्क्षता दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन करेंगे। सत्येंद्र जैन के अलावा बोर्ड में डायरेक्टर जनरल (प्रिजन), प्रमुख सचिव (गृह), प्रमुख सचिव (कानून), ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस (क्राइम ),दिल्ली सरकार के चीफ प्रोबेशन ऑफिसर और एक डिस्ट्रिक्ट जज शामिल होंगे। यह बोर्ड जो भी फैसला करेगा उसको दिल्ली के उपराज्यपाल को मंज़ूरी के लिए भेजना होगा।

Related posts

अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी को मुख्यमंत्री कार्यालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Neetu Rajbhar

सदन में सतत् विकास लक्ष्यों पर हुई ऐतिहासिक और गम्भीर चर्चा- स्पीकर

Rani Naqvi

चीन की अनोखी करतूत यूरोप पर फोड़ा कोरोना का ठीकरा..

Mamta Gautam