featured देश

मैं जैसा हूं, वैसा ही रहूंगा और खुद को बदलने वाला नहीं: मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई

ुिपुिपिुप् मैं जैसा हूं, वैसा ही रहूंगा और खुद को बदलने वाला नहीं: मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई

नई दिल्ली : जस्टिस दीपक मिश्रा के बाद अब उच्चतम न्यायालय की बागडोर जस्टिस रंजन गोगोई के हाथों में आ गई है। माना जा रहा है कि अब अदालती कार्यवाही में परिवर्तन देखने को मिलेगा। नए मुख्य न्यायाधीश ने यह साफ कर दिया है कि वह मामलों और न्यायिक प्रशासन से निपटने के लिए आगे भी ‘सख्त और आदर्शवादी’ बने रहेंगे।

ुिपुिपिुप् मैं जैसा हूं, वैसा ही रहूंगा और खुद को बदलने वाला नहीं: मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई

एक कार्यक्रम के दौरान कही बात

उनके सम्मान में उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें कहा गया था कि जस्टिस गोगोई को सख्ती और लगन के लिए जाना जाता है, वह नियम पुस्तिका के अनुसार चलते हैं। एससीबीए के अध्यक्ष विकास सिंह ने जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर कहा कि वह सख्त और आदर्शवादी हैं। उनकी इसी टिप्पणी पर उन्होंने कहा, ‘मैं जो हूं वैसा ही रहूंगा और मैं खुद को बदलने वाला नहीं हूं।

न्यायिक प्रक्रिया में सुधार लाना चाहते है गोगोई

उन्होंने अपनी योजना बताई कि कैसे वह न्यायिक प्रक्रिया में सुधार लाएंगे और रिक्त स्थानों को भरेंगे खासतौर से निचली अदालतों की। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वह आने वाले 3-4 महीनों में रिक्त स्थानों को भरने की पूरी कोशिश करेंगे। समय कम है। हम थोड़े से समय में बेहतर परिणाम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’

मामलों के जल्द निपटारे और आम लोगों को जल्दी न्याय मिलने में सबसे बड़ी बाधा निचली अदालतों और उच्च न्यायालयों के खाली पड़े पद हैं। जिला और निचली अदालतों में न्यायिक अधिकारियों के 5,925 पद खाली हैं। वही उच्च न्यायालयों में 31 अगस्त तक 41 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। यहां वर्तमान न्यायाधीशों की संख्या 652 है जबकि अनुमोदित संख्या 1,079 की है। हर साल लगभग 75-85 न्यायाधीश सेवानिवृत्त हो जाते हैं जबकि पदों पर नियुक्तियों के प्रतिशत को देखा जाए तो 24 उच्च न्यायालयों के 427 न्यायाधीशों के पदों को भरने में 15 साल का समय लग जाएगा।

Related posts

छत्तीसगढ़: मतदान से एक दिन पहले नक्सलियों ने किया सुरक्षाबलों पर हमला, एक जवान शहीद

mahesh yadav

झारखंड विधानसभा चुनाव में हम अपने दम पर चुनाव लड़ने को तैयार: चिराग पासवान

Rani Naqvi

CM Yogi Visit Varanasi: सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, पुलिस लाइन में कराई इमरजेंसी लैडिंग

Rahul