Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

19 साल बाद कल दिखाई देगा ‘Blue Moon’ का नजारा

'Blue Moon'

साल 2001 के बाद कल 31 अक्टूबर की रात को आसमान में ‘Blue Moon’ का नजारा देखा जा सकेगा. 19 साल बाद 31 अक्टूबर यानि शनिवार की रात को आसमान में ‘Blue Moon’ को देखा जायेगा. बता दें, जब एक ही महीने में 2 बार पूर्णिमा होती है, तो दूसरे चांद को ‘Blue Moon’ कहा जाता हैं.

हर 19 साल में हैलोवीन पर दिखाता हैं ‘Blue Moon’

NASA का कहना है कि यह हर 19 साल में हैलोवीन के समय पड़ता हैं. कहने को इसे ‘Blue Moon’ कहा जाता हैं, लेकिन असल में देखने पर यह चांद इतना नीला नहीं होता। हालांकि हैलोवीन पर डर का माहौल बनाने के लिए यह फुल मून काफी होगा।

2020 के बाद हैलोवीन पर 2039 में दिखाई देगा ‘Blue Moon’

नासा के अनुसार, साल 2020 के बाद अगली बार यह ‘Blue Moon’ 19 साल बाद हैलोवीन पर साल 2039 में दिखाई देगा। बता दें, हैलोवीन (Halloween) एक तरह का भूतिया त्यौहार हैं. जिसे पश्चिमी देशों में 31 अक्टूबर की रात को मनाया जाता हैं. इस रात सभी लोग भूतिया ड्रेस पहन कर पार्टी करते हैं. धीरे-धीरे इसे भारत में भी मनाया जाने लगा हैं.

हर ढ़ाई साल में दिखाई देता है ‘Blue Moon’ : नासा

नासा ने अपने ब्लॉग में समझाया है कि ‘Blue Moon’ हर ढ़ाई साल में दिखाई देता है। साल 2020 के बाद यह ‘Blue Moon’ अगस्त 2023 में, मई 2026 में और दिसंबर 2028 में दिखाई देगा। वहीं, हर 19 साल में यह ब्लू मून हैलोवीन की रात को दिखाई देता है, इसे Metonic cycle के नाम से जाना जाता है। ब्लू मून अक्टूबर हार्वेस्ट मून के बाद आता है। सैद्धांतिक रूप से यह सर्दियों की शुरुआत को दर्शाता है।

सभी टाइम जोन में 1944 दिखाई दिया था हैलोवीन फुल ‘Blue Moon’

Farmers Almanac के अनुसार, आखिरी बार हैलोवीन ‘Blue Moon’ साल 2001 में दिखाई दिया था, लेकिन इसे केवल सेंट्रल एंड पेसिफिक टाइम जोन में देखा गया था। हालांकि, इस बार ‘Blue Moon’ को सभी टाइम जोन में देखा जा सकता हैं. जो कि काफी दुर्लभ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी बार हैलोवीन फुल ‘Blue Moon’ सभी टाइम जोन में 1944 में देखा गया था।

चांद के रहस्यों को जानने के लिए आगे बढ़ रहा भारत नासा ने किया बड़ा खुलासा..

Related posts

आयकर विभाग की छापेमारी में आरबीआई का अफसर गिरफ्तार

Rahul srivastava

गुजरात जनादेश: पोस्टल बैलेट में भाजपा ने ली बढ़त

piyush shukla

पीएम मोदी होंगे अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर

bharatkhabar