Breaking News featured देश

तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 10 लोगों की मौत, कई घायल

Blast तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 10 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। गुरुवार सुबह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले स्थित एक विस्फोटक की फैक्ट्री में धमाके की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि इस धमाके में अब तक करीब 10 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में बहुत सारे कर्मचारी काम कर रहे थे, अभी तक के खबरों के मुताबिक कुछ लोगों के फैक्ट्री के भीतर फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है।

blast

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में धमाका सुबह के करीब साढ़े सात बजे हुआ, फैक्ट्री में पटाखों के बनाने का काम होता था, बताया जा रहा है कि धमाका इतना जारेदार था कि इससे फैक्ट्री की इमारत ढह गई, जिसमें करीब 10 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और धमाके से लगे आग को बुझाने को काम किया जा रहा है।

अभी तक इस धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कैमिकल टैंक में चिंगारी से यह धमाका हो सकता है। आग इतनी खतरनाक तरीके से लगी कि पल भर में आसपास के इलाके में धुंए का मंजर था, हालांकि स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर दमकल की तीन से चार गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फैक्ट्री के अधिकारियों की मानें तो करीब 17 लोग उस वक्त काम कर रहे थे जिस समय फैक्ट्री में आग लगी।

तमिलनाडु के दमकल एवं बचाव सेवा (मध्य क्षेत्र) के उप निदेशक प्रभारी जी. सत्यनारायण ने बताया, “तिरुचिरापल्ली (चेन्नई से 333 किलोमीटर) के पास स्थित वेट्रिवल एक्सप्लोसिव्स की फैक्ट्री से सुबह विस्फोट की आवाज सुनी गई। विस्फोट की वजह से इमारत का भूतल व पहली मंजिल ढह गया।उन्होंने बताया, “आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन कारखाने से अब भी धुआं निकल रहा है, जिसे रोकने की कोशिश की जा रही है। दुर्घटना स्थल पर लगभग 25 अग्निशमन सेवा कर्मी मौजूद थे। तीन दमकल वाहनों को काम में लगाया गया है। हताहतों की संख्या की फिलहाल जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया, “मलबा साफ हो जाने के बाद ही इस बारे में कुछ भी पता चल पाएगा।”

 

Related posts

पाक की नापाक हरकते अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत: US

Rani Naqvi

भारत- नेपाल कालेपानी विवाद के बीच कूदी मनीषा कोइराला, नेपाल के नक्शे का किया स्पोर्ट

Shubham Gupta

क्या संबित पात्रा की वजह से मरे हैं राजीव त्यागी?, पात्रा के खिलाफ केस दर्ज..

Rozy Ali