Breaking News featured राजस्थान राज्य

भरतपुर- बेटियों को जन्म देने वाली 40 प्रसूताओं को बांटे गए कम्बल

WhatsApp Image 2020 11 22 at 16.44.52 1 भरतपुर- बेटियों को जन्म देने वाली 40 प्रसूताओं को बांटे गए कम्बल

भरतपुरः महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रविवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने जनाना चिकित्सालय में बेटियों को जन्म देने वाली 40 प्रसूताओं को कम्बल वितरित किए.

कम्बल वितरण के अवसर पर जिला कलैक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस अनुकरणीय योजना से बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन मिलेगा और बेटा-बेटी में होने वाले भेदभाव पर अंकुश लग सकेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म पर शुभलक्ष्मी जैसी योजना भी संचालित है, जिसमें कक्षा 12 में अध्ययन करने वाली छात्राओं को 51 हजार रूपये की सहायता देने का प्रावधान है.

जिला कलक्टर ने कहा कि आज लिंगानुपात निरन्तर घटता जा रहा है, जिसकी वजह से समाज में अनेक बुराईयां सामने आने लगी हैं. अगर यही स्थिति रही तो भविष्य में और भयावह स्थिति बन सकती है. उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा और प्रत्येक गांव और वार्ड तक ये बात पहुंचानी होगी कि हमें बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना है.
भरतपुर से अनिल चौधरी की रिपोर्ट

Related posts

पंजाब सीएम के बयान पर प्रहलाद सिंह का पलटवार, प्रियंका को लेकर कहा- वो यूपी की बेटी नहीं

Saurabh

जीएसटी के बावजूद कम नहीं हुआ दीपावली का महत्व, हो रही है जमकर खरीदारी

Breaking News

गोवर्धन: राधाकुंड में मिली मानसिक रूप से बीमार महिला, अपना घर भरतपुर में कराया गया भर्ती

Saurabh