Breaking News featured देश

अरुणांचल सरकार का हिस्सा बनेगी भाजपा, तमियो तागा बन सकतें हैं मंत्री

BJP will part of the Arunachal government Tamigo Taga may become minister अरुणांचल सरकार का हिस्सा बनेगी भाजपा, तमियो तागा बन सकतें हैं मंत्री

नई दिल्ली। अभी तक अरुणांचल सरकार को बाहर से अपना सपोर्ट दे रही भारतीय जनता पार्टी अब अरुणांचल सरकार का हिस्सा बनने जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के आलाकमान राज्य में भाजपा को खांडू सरकार का हिस्सा बनने की इजाजत दे दी है जिसके चलते वो जल्द ही पेमा खांडू सरकार में शामिल हो जाएगी। इसके साथ ही अरुणाचल 14वां राज्य हो जाएगा जहां बीजेपी सरकार में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव और अरुण सिंह शुक्रवार को ईटानगर में पार्टी की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में पहुंचेंगे जहां पर मंत्रालय को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

bjp-will-part-of-the-arunachal-government-tamigo-taga-may-become-minister

बता दें कि अरुणाचल विधानसभा में 60 सीटे हैं. इसमें अरुणाचल पीपुल्स पार्टी के 43, भाजपा के 11 और कांग्रेस का सिर्फ 1 सदस्य है। इसके साथ ही 2 एमएलए निर्दलीय हैं और 3 सीटें खाली हैं। वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं कि भाजपा के तमियो तागा को मंत्री बनाया जा सकता है।

Related posts

Earthquake In China: चीन के दक्षिणी शिनजियांग में कांपी धरती, 5.9 मापी गई भूकंप की तीव्रता

Rahul

वरलक्ष्मी व्रत से होगी धन की वर्षा, जीवन में आएगी खुशहाली

Ravi Kumar

केजरीवाल ने किया मोदी पर वार कहा, चुनाव आयोग टेक चुका है घुटने

kumari ashu