Breaking News featured देश

पाकिस्तान एंजेंसी को सूचना देने वाले जम्मू-कश्मीर के डीएसपी सस्पेंड

kashmir police officer suspended for passing on information to pakistan agency पाकिस्तान एंजेंसी को सूचना देने वाले जम्मू-कश्मीर के डीएसपी सस्पेंड

श्रीनगर। शुक्रवार को अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडियन एक्सप्रेस में की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के एक सीनियर पुलिस अधिकारी पर पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को कश्मीर घाटी में फैले तनाव और हिंसा की सभी जानकारी मुहैया कराने काआरोप लगा है जिसके चलते आरोपी डीएसपी को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि इस अधिकारी पर डीजीपी राजेंद्र कुमार काफी दिनों ने डीएसपी तनवीर अहमद पर नजर रखे हुए थे क्योंकि उन्हें जानकारी मिली थी की तनवीर लगातार पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में हैं और उन्हें फोन के जरिए पुलिस और रक्षा संबंधी जानकारियां लीक कर रहा है।

kashmir-police-officer-suspended-for-passing-on-information-to-pakistan-agency
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर तनवीर अहमद ने बताया कि करीब एक महीने पहले उन्हें कंट्रोल रूम पर कॉल आया था जिसमें फोन करने वाले ने खुद को आर्मी कमांडर बताया और कश्मीर घाटी में हिंसा के दौरान कुछ चुनिंदा जगहों पर सुरक्षाबलों की ड्यूटी की जानकारी मांगी और इम्फॉरमेशन साझा करने से पहले उसने डीजीपी से परमिशन ली थी। वहीं डीजीपी राजेंद्र कुमार का कहना है कि तनवीर ने जानकारियां व्हाट्सऐप के जरिए मुहैया कराई थी जिसके बाद गृह मंत्रालय ने फोन कॉल को ट्रेस किया और मामले की पड़ताल की और उन्हें सूचित किया गया। इसके बाद ही तनवीर पर निगरानी रखी गई। बता दें कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हालात काफी खराब है और हिंसा का माहौल फैला हुआ है।

Related posts

LIVE: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस के सभी आरोपी बरी, जज ने कहा “सबूतों के आभाव मे ,मैं असहाय हूं”

mahesh yadav

Live : पीएम मोदी लॉच कर रहे हैं स्वच्छ भारत मिशन-शहरी और अटल मिशन 2.0

Kalpana Chauhan

अमिताभ ने 24 घंटे पहले ही कर दी थी विकास दुबे के एनकाउंटर की घोषणा..

Mamta Gautam