featured देश

बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बोला हमला,कहा- पाकिस्तान की तारीफ करना उनकी आदत

बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बोला हमला,कहा- पाकिस्तान की तारीफ करना उनकी आदत

नई दिल्ली:  बीजेपी के निशाने पर एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू आ गए हैं। इस बार बीजेपी ने सिख श्रद्धालुओं को सीमापार करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने की कथित रुप से अनुमति देने पर पाकिस्तान को धन्यवाद देने को लेकर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की तारीफ करने वाले नेता कांग्रेस में बढ़ते जा रहे हैं।

शहनवाज हुसैन बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बोला हमला,कहा- पाकिस्तान की तारीफ करना उनकी आदत

ये भी पढें:

 

बीजेपी विधायक राम कदम की जीभ पर कांग्रेस नेता ने रखा 5 लाख का इनाम
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घर-घर जाकर चंदा मांगेगी कांग्रेस

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “पाकिस्तान की तारीफ करना कांग्रेस की आदत बन गयी है।” उन्होंने कांग्रेस को स्पष्ट करने को कहा कि क्या सिद्धू की टिप्पणी पार्टी के आधिकारिक रुख का। बयान करती है।

 

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस नेता भारत के प्रधानमंत्री का अपमान करते हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हैं”। इस मौके पर हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने इस मुद्दे पर राहुल गांधी से भी स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि सिद्धू कांग्रेस शासित पंजाब सरकार में मंत्री हैं और पार्टी अध्यक्ष के भी अच्छे दोस्त हैं। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें भी इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करना होगा।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के शत्रुतापूर्ण बयानों का जिक्र करते हुए हुसैन ने कहा, “एक तरफ बाजवा ऐसी टिप्पणी करते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता पाकिस्तान की सराहना करते हैं। बाजवा को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, भारत, पाकिस्तान सेना के किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने में पूरी तरह समर्थ है”।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःगुरूवार को 66 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण, 52 ध्वस्तीकरण व 03 भवनों की सीलिंग हुई
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘प्रायोगिक शिक्षा गांधीजी की नई तालीम’ का विमोचन किया

 

By: Ritu Raj

 

Related posts

कोरोना वायरस के  पिछले 24 घंटे में 10,956 नए मरीज आए सामने, आकंड़ा तीन लाख के करीब पहुंचा

Rani Naqvi

हरदोई में 40 बीघा फसल जलकर हुई राख, दिखा डराने वाला मंजर

Aditya Mishra

आज का पंचांग: नए साल के पहले दिन का जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

Rahul