Breaking News यूपी

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने तय किया लक्ष्य

28 01 2021 up panchayat elections 1 21313533 जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने तय किया लक्ष्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की समाप्ति के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने बाकी हैं। इसको लेकर सभी दलों में सरगर्मी बढ़ गई है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने तो लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है।

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के बाद पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम कर रही है। इस बीच नेताओं की बैठकें भी जारी हैं। यूपी में कोरोना पर लगाम लगाने की कवायदों के बीच सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के पदों पर होने वाले चुनावों को भी हरी झंडी दिखा दी है।

65 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं। इन सभी जिलों में एक जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाएगा। इसको लेकर बीजेपी ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि किसी भी स्थिति में 65 से कम सीटें नहीं आनी चाहिए। इसको लेकर पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

डोरे डालने शुरू

बीजेपी समेत सभी दल अब जिला पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। सभी दलों के जिम्मेदार लगातार बैठकें कर रहे हैं। जोड़तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है।

Related posts

स्मिथ-वॉर्नर का इस्तीफा,ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड हो सकता है नुकसान

lucknow bureua

ओपीडी बंद, पीजीआई में दिखाना है तो सेव कर लें ये नंबर

sushil kumar

किसान आंदोलन: गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों की रिहर्सल, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

Aman Sharma