Breaking News featured देश

भाजपा ने चौथी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

bjp 9 भाजपा ने चौथी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

नई दिल्ली। यूपी में पहले चरण का मतदान होने में कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। प्रदेश में सियासी घमासान अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। सियासी घमासान के बीच भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। भाजपा की चौथी सूची में 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा अंतिम मंजूरी प्रदान की गई सूची में बीकापुर, बलिया नगर, बैरिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, भदोही, ज्ञानपुर तथा मड़िहान विधानसभा सीटों से पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

bjp 9 भाजपा ने चौथी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने 31 जनवरी को अपनी तीसरी लिस्ट में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस लिस्ट में छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे। भाजपा अब तक कुल 380 नामों की घोषणा कर चुकी है। अभी उसे 23 उम्मीदवारों की घोषणा और करनी है।

bjp list भाजपा ने चौथी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित
भाजपा ने दूसरी लिस्ट में 155 और पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। भाजपा अब तक कुल 380 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच होंगे। चुनाव परिणाम 11 मार्च को घोषित होंगे।

Related posts

लोगों की जिंदगी से खिलावाड़ कर रहे दवाई विक्रेता, FDA ने छापेमारी कर किया रेमडेसिवीर की कालाबाजारी का खुलासा

Aman Sharma

नौतपा शुरू, अब सूरज की गर्मी झेलने को हो जाएं तैयार वरना हीथ स्ट्रोक से होगें बीमार

bharatkhabar

UP में 67 IPS अफसरों के तबादलें

Srishti vishwakarma