featured यूपी

प्रियंका गांधी ने मांगा 4 लाख नौकरियों का ब्‍यौरा, BJP ने जारी की संख्‍या

प्रियंका गांधी ने मांगा 4 लाख नौकरियों का ब्‍यौरा, BJP ने जारी की संख्‍या

लखनऊ: कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी सरकार को लगातार रोजगार के मुद्दे पर घेर रही हैं। इसी क्रम में उन्‍होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए चार लाख नौकरियां किन विभागों में दी गईं, इस सवाल का जवाब मांगा। जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने विभागवार नौकरियों की संख्‍या जारी की।

यूपी भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा, श्रीमती वाड्रा जी… 4,03,793। यह कोई हड़पी हुई जमीन का क्षेत्रफल नहीं है, बल्कि यूपी में भाजपा सरकार द्वारा दी गई नौकरियों की संख्या है।

प्रियंका गांधी ने मांगा था ब्‍यौरा

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, अगर उप्र सरकार ने “4 लाख” नौकरियां दी हैं तो नौकरियों का ब्यौरा भी होगा। लेकिन, सरकार से जवाब आया कि ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। विधानसभा सत्र चल रहा है, प्रदेश के युवा जानना चाहते हैं कि “4 लाख” नौकरियां किन-किन विभागों में कब दी गईं? बता दीजिए।

 

 

Related posts

आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह का जन्मदिन, कोरोना के संक्रमण के बीच कैसे करेंगे सेलिब्रिट?

Shagun Kochhar

Indian Army Day 2022: देशभर में मनाया गया ‘सेना दिवस’, राजधानी में गूंजी आर्मी की गाैरव गाथा

Rahul

नरेंद्र मोदी ने कहा कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री क्यों? कांग्रेस सहयोगी दलों को देना होगा जवाब

bharatkhabar