featured यूपी

प्रियंका गांधी ने मांगा 4 लाख नौकरियों का ब्‍यौरा, BJP ने जारी की संख्‍या

प्रियंका गांधी ने मांगा 4 लाख नौकरियों का ब्‍यौरा, BJP ने जारी की संख्‍या

लखनऊ: कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी सरकार को लगातार रोजगार के मुद्दे पर घेर रही हैं। इसी क्रम में उन्‍होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए चार लाख नौकरियां किन विभागों में दी गईं, इस सवाल का जवाब मांगा। जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने विभागवार नौकरियों की संख्‍या जारी की।

यूपी भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा, श्रीमती वाड्रा जी… 4,03,793। यह कोई हड़पी हुई जमीन का क्षेत्रफल नहीं है, बल्कि यूपी में भाजपा सरकार द्वारा दी गई नौकरियों की संख्या है।

प्रियंका गांधी ने मांगा था ब्‍यौरा

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, अगर उप्र सरकार ने “4 लाख” नौकरियां दी हैं तो नौकरियों का ब्यौरा भी होगा। लेकिन, सरकार से जवाब आया कि ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। विधानसभा सत्र चल रहा है, प्रदेश के युवा जानना चाहते हैं कि “4 लाख” नौकरियां किन-किन विभागों में कब दी गईं? बता दीजिए।

 

 

Related posts

पश्चिम बंगाल : भवानीपुर उपचुनाव से पहले जारी है तनाव, टीएमसी कार्यकर्ताओं के घेरे में दिलीप घोष

Neetu Rajbhar

अमौसी एयरपोर्ट पर बनाया जाएगा मेंटेनेंस हब, मिलेंगी कई सुविधाएं

Aditya Mishra

 कहीं अपराधियों का पनाहगार न बन जाए ऑटामोबाइल बाज़ार

sushil kumar