Breaking News featured देश

बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेगी BJP-LJP: नड्डा

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर हैं। इसी को लेकर सभी पार्टी अपने दाव पेच लगा रही हैं। इसी के चलते अब सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में उठापटक चल रही हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं।

इस बार चिराग के तेवर अलग ही नजर आ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दावा है कि एनडीए के सभी घटक दल साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

जेडीयू, भाजपा और एलजेपी एक साथ

बिहार के चुनावी रण को लेकर शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की हैं। मुलाकात के बाद आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम में बोलते हुए जेपी नड्डा ने साफ कर दिया कि भाजपा और एलजेपी, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा का थीम सॉन्ग लांच

जेपी नड्डा ने बिहार कैसे आत्मनिर्भर बनेगा, इस पर कार्यक्रम में चर्चा की। नड्डा ने लीची, मखाना जैसे उत्पादों का भी जिक्र किया और आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ेगा। इसी मौके पर पर भाजपा का थीम सॉन्ग भी लांच किया गया।

प्रचार अभियान की शुरुआत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे।

Related posts

पंजाब में बीजेपी नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, गजेंद्र शेखावत को मिली जेड प्लस सुरक्षा

Saurabh

मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका फिर खारिज, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Aman Sharma

अब पप्पू नहीं रहे राहुल गांधी, साबित की अपनी योग्यता: फारुख अब्दुल्ला

Ankit Tripathi