featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश: हार के बाद भाजपा नेताओं का दर्द, विवादित बयान वायरल

bjp

नई दिल्ली: बीते दिनों हुए पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्ता वापसी की है। वहीं बीजेपी को इन चुनावों में बडा नुकसान हुआ है। उसके तीनों राज्य उसके हाथ से निकल गए हैं। और मध्य प्रदेश में चुनाव हारने के बाद भाजपा नेताओं की पीड़ा अब बाहर आने लगी है और उनके  विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

bjp flag मध्यप्रदेश: हार के बाद भाजपा नेताओं का दर्द, विवादित बयान वायरल

भाजपा के बहादुर सिंह चौहान का वीडियो वायरल

दरअसल ताजा वीडियो महिदपुर से चुने गए भाजपा के बहादुर सिंह चौहान का है, जिसमें वह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि जिन लोगों ने शिवराज (पूर्व मुख्यमंत्री) को हराया है, वो एक माह में नहीं रोए तो बहादुर सिंह मत कहना मुझे। इस वीडियो में बहादुर सिंह शायद कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि जहां-जहां कांग्रेस के विधायक बने हैं, वहां एक माह के भीतर गुंडागर्दी, बेईमानी और हफ्ता वसूली चालू हो जाएगी।

कई भाजपा नेताओं के वीडियो वायरल

आपको बता दें कि इससे पहले शिवराज सरकार में मंत्री रही अर्चना चिटनीस ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर के मतदाताओं का आभार जताने के लिए बुलाए सम्मेलन में कहा था कि जिन्होंने भी मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ काम किया है, कल रात को वो लोग सो नहीं पाए होंगे। जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनीस नहीं।

शिवराज सरकार में मंत्री रहे यशोधरा राजे सिंधिया और जयभान सिंह पवैया ने ग्वालियर-चंबल में मिली करारी शिकस्त के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जिम्मेदार ठहराया है। अपने कार्यकर्ताओं की बैठक में पवैया ने तोमर का नाम तो नहीं लिया था मगर परोक्ष रूप से तोमर पर ही निशाना साधते हुए कहा था, बड़े कद के लोग भी अपनी मर्यादा का ध्यान रखते तो शायद शिवराज सिंह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे होते।

इसी तरह विधानसभा के स्पीकर रहे डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में संगठन अपनी भूमिका ठीक ढंग से नहीं निभा सका। कई स्थानों पर पार्टी के बागी मैदान में डटे थे, लेकिन संगठन उन्हें समझाने में नाकामयाब रहा। बता दें कि डॉ. शर्मा के खिलाफ कांग्रेस ने सरताज सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था, जो अपना टिकट काटे जाने से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

Related posts

सुब्रमण्यम स्वामी ने की पड़ोसी देशों को लेकर भारत के रिश्तों पर टिप्पणी

Rani Naqvi

तीन राज्यों में सत्ता बनाने के लिए मायावती को लुभा रही कांग्रेस

Rani Naqvi

व्हाट्सएप को चुनौती देने आ गया भारत का अपना मैसेजिंग एप, जानिये आप कब कर पायेंगे इस्तेमाल

Yashodhara Virodai