featured देश

सुब्रमण्यम स्वामी ने की पड़ोसी देशों को लेकर भारत के रिश्तों पर टिप्पणी

SUBRAMANIYAM सुब्रमण्यम स्वामी ने की पड़ोसी देशों को लेकर भारत के रिश्तों पर टिप्पणी

राज्य सभा में बीजेपी के सासंद सुब्रामण्यम स्वामी ने पड़ोसी देशों को लेकर भारत के संबंधों पर सख्त टिप्पणी की है। स्वामी ने ट्विट कर कहा है कि “मोदी सरकार चुपचाप लद्दाख और अरुणाचल की ज़मीन, चीन के हाथों खोती जा रही है। साथ ही भारत ने कई पड़ोसी देशों की दोस्ती, चीन के पक्ष में खो दी है। पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान जल्द ही कश्मीर में आतंकी युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. ये सब मास्टरस्ट्रोक नहीं हो सकता।

SUBRAMANIYAM 2 सुब्रमण्यम स्वामी ने की पड़ोसी देशों को लेकर भारत के रिश्तों पर टिप्पणी

बता दें कि स्वामी पहले भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर सख़्त बयान देते रहे हैं। ये ताज़ा बयान, उनकी अपनी ही पार्टी की विदेश नीति पर सवाल उठा रहा है। जब उनसे एक यूज़र ने ट्वीटर पर पूछा कि क्या इन सब के लिए कांग्रेस का धन्यावाद नहीं किया जा सकता तो स्वामी ने जवाब दिया। “नेहरू तक? बीजेपी को ये सब ठीक करने के लिए वोट मिले थे, इसे और बदतर बनाने के लिए नहीं। लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के बीच विवाद हाल के वर्षों में बढ़ता गया है। चीन ने इसी महीने भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अरुणाचल दौरे का ये कहते हुए विरोध किया था कि ये एक विवादित क्षेत्र है।

उधर लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हाल के महीनें में ख़ूनी संघर्ष भी हुआ है। स्वामी पेगासस जासूसी मामले में भी सरकार ने सवाल पूछते रहे हैं। इस साल जुलाई में उन्होंने कहा था, “पेगासस स्पाईवेयर एक कमर्शियल कंपनी है, जो पैसा लेकर ही काम करती है। इसलिए एक सवाल लाज़मी है कि भारतीय लोगों पर जासूसी के लिए उन्हें पैसे किसने दिए। अगर भारत सरकार ने नहीं दिए, तो आख़िर किसने दिए. मोदी सरकार को इसका जवाब देश की जनता को देना चाहिए।

Related posts

ICMR के चौथे सीरो सर्वे में खुलासा, देश की करीब 40 करोड़ आबादी को अब भी है कोरोना संक्रमण का खतरा

Saurabh

Breaking News

यूपी: जल्द बीजेपी में शामिल होंगे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्वर सिंह, विधानसभा चुनाव में आजमाएंगे किस्मत!

Saurabh