नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित तस्वीर पोस्ट करने और उस पर टिप्पणी करने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि जिस को अपनी बेटी और पत्नी की उम्र में फर्क नहीं पता वो पीएम मोदी पर सवाल उठा रहा है। दिग्विजय पर ये हमला बीजेपी नेता लोकेंद्र परासर ने किया किया है। लोकेंद्र परासर मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया इंचार्ज है। गौरतलब है कि दिग्विजय ने अपने ट्विट पर एक फोटो शेयर की थी। फोटो में पीएम मोदी के लिए बेहद ही अभ्रद टिप्पणी लिखी हुई थी।

बता दें कि फोटो को लेकर दिग्विजय का कहना है था कि ये मेरा नहीं हैं लेकिन फोटो देखकर मैं उसे पोस्ट किए बिना नहीं रह पाया। ये जिस किसी का भी है मैं उससे मांफी मांगता हूं। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वो बेवाकूफ बनाने की कला में माहिर है। इसके बाद भी दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक की ट्विट किए और लिखा की बीजेपी उन्हें संस्कार न सिखाए।
वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इस ट्वीट के लिए उन्हें बेकार में ही गलत ठहराया जा रहा है। दिग्विजय ने कहा कि वे उसी शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आम तौर पर बोल चाल की भाषा में मूर्ख बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि भक्तों की गालियों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि मोदी उन्हें इसी तरह बेवकूफ बनाते हैं और इसके लिए उन्हें पैसा मिलता है। उसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी बेवकूफ बनाने में माहिर हैं।