featured देश

Partition Of India: बीजेपी आज मना रही भारत विभाजन विभीषिका दिवस, देशभर में निकालेगी मौन जुलूस

BJP Partition Of India: बीजेपी आज मना रही भारत विभाजन विभीषिका दिवस, देशभर में निकालेगी मौन जुलूस

Partition Of India: बीजेपी 1947 में देश के विभाजन के कड़ुवे दौर को भी अनोखे अंदाज में याद करने जा रही है। बीजेपी विभाजन की विभीषिका की याद में आज देशभर में मौन जुलूस निकालेगी।

ये भी पढ़ें :-

Rakesh Jhunjhunwala: जानिए राकेश झुनझुनवाला के जीवन की कहानी, 5 हजार से की थी शेयर बाजार में शुरुआत, अब है इतनी संपत्ति

विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आज पीएम मोदी ने उन सभी लोगों को याद किया और श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवा दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज ‘विभाजन भयावह स्मृति दिवस’ पर मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना करता हूं।’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम पांच बजे दिल्ली के जंतर मंतर से विभाजन विभीषिका दिवस को मनाने की शुरुआत करेंगे और मौन जुलूस में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि नेता और कार्यकर्ता देश के सभी जिलों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर मौन जुलूस निकालेंगे और भारत के बंटवारे के दौर की विभिषिका को याद करेंगे।

Bharatiya Janata Party | History, Ideology, & Beliefs | Britannica

स्वच्छता का किया जाएगा कार्यक्रम
बता दें कि आज ही के दिन यानी 14 अगस्त को भारत और पाकिस्तान दो अलग देश बन गए थे, इसलिए आज के दिन को विभाजन विभिषका दिवस रूप में बीजेपी मनाने जा रही है। इस मौके पर देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों और महापुरूषों की प्रतिमाओं के आस-पास स्वच्छता का कार्यक्रम भी किया जाएगा।

U'khand:BJP may face tough fight to retain all 5 seats | Deccan Herald

यूपी में योगी निकालेंगे पैदल मार्च
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी आज विभाजन विभाषिका दिवस मना रही है। शाम 5 बजे 300 प्रतिभागी लोकभवन के बाहर इकट्ठा होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शाम साढ़े पांच बजे मौन पैदल मार्च निकाला जाएगा। सीएम योगी सरदार पटेल की प्रतिमा और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी विभाजन की विभीषिका की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।

Related posts

अधिकारों में कटौती को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हल्ला बोल

Shailendra Singh

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया राफेल डील पर बीजेपी के ऊपर एक और वार

Ankit Tripathi

पुलिस को मिली सफलता, नकली दवाइयों का जखीरा किया बरामद, 3 गिरफ्तार

Aditya Mishra