featured देश यूपी राज्य

अमित शाह के फैसले के बाद बीजेपी खेमें में हलचल, कई बीजेपी नेताओं ने की बीएसपी नेताओं से मुलाकात!

amit shah

लखनऊः आगामी चुनावों की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इन्हीं तैयारियों के चलते मिशन 2019 को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्वांचल समेत यूपी के करीब 28 सांसदों का टिकट काटने का फैसला किया है।

अमित शाह
अमित शाह

सबसे ज्यादा सांसदों की संख्या पूर्वांचल से

28 सांसदों की लिस्ट में सबसे ज्यादा संख्या पूर्वांचल के सांसदों की है। जिसमें कलराज मिश्रा जैसे बड़े नेता शामिल हैं। बीजेपी हाईकमान के इस फैसले से पार्टी में हड़कंप मच गया है। कई सांसद पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल होने की कवायद में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार यूपी के कई सांसद अब मायावती की बहुजन समाज पार्टी में जाने के अवसर तलाशने लगे हैं।

ये भी पढें: बीजेपी अध्यछ अमित शाह 12 जुलाई को करेंगे बिहार का दौरा

किंगमेकर की तरह उभर रहीं मायावती

आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी का खाता तक नहीं खुला था। लेकिन बीते उपचुनावों के नतीजों में बसपा किंगमेकर बन कर उभरी है, जिसके बाद से उसकी अहमियत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है।

बीजेपी सांसदों ने की बीएसपी नेताओं से मुलाकात

मालूम हो कि बसपा का परंपरागत दलित वोट बैंक फिर से एकजुट होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में बीजेपी सांसद भी बसपा में आने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों की मानें तो टिकट कटने के डर से बीजेपी के कई वर्तमान सांसद बीएसपी से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इनमें से 5 बीजेपी सांसदों ने बीएसपी के बड़े ताक़तवर नेता से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। इन नेताओं में से एक नेता ने अपनी ही पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ बीते दिनों रैली भी की थी।वहीं दूसरी तरफ लेकिन बसपा के एक नेता का कहना है कि उन्हें पार्टी में लेने का कोई इरादा नहीं है

Related posts

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से शुरू नामांकन, 3 जुलाई को मतदान

Aditya Mishra

सोशल मीडिया पर फैली कादर खान के निधन खबर, बेटे सरफराज़ ने कहा- ये सब झूठ है

Ankit Tripathi

इन वजहों से उत्तराखंड में भाजपा का सत्ता पाने का सपना हो सकता है चूर

piyush shukla