Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

बीजेपी अध्यछ अमित शाह 12 जुलाई को करेंगे बिहार का दौरा

Amit Shah.jpg.image .784.410 बीजेपी अध्यछ अमित शाह 12 जुलाई को करेंगे बिहार का दौरा

बीजेपी अध्यछ अमित शाह इनदिनों देश के दौरे पर है, उनका मकसद देश मे मौजूद 545 लोकसभा सीटों को कवर करना है और लोंगो के बीच बीजेपी के काम को उजागर करना है। आपको बताते चले कि बीजेपी अध्यछ अमित शाह 12 जुलाई को बिहार जाएंगे, जिसको लेकर अभी से तैयारी शुरु हो चुकी है। इस दौरे को लेकर प्रदेश मे भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक मे प्रदेश अध्यछ नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शाह के दौरे को लेकर विधायकों को आवश्यक निर्देश दिए।Amit Shah.jpg.image .784.410 बीजेपी अध्यछ अमित शाह 12 जुलाई को करेंगे बिहार का दौरा

पार्टी के नेताओं को कहना है कि शाह बिहार मे 3 बैठक भी करेंगे। चुने गए प्रतिनीधी से मुलाकात करेंगे और मिशन 40 पर चर्चा होगी। ( मिशन 40 से तात्पर्य बिहार के 40 लोकसभा सीटों से है) आम चुनाव से पहले शाह का ये बिहार दौरा काफी अहम इसलिए भी हो जाता है, क्योंकि बिहार का रोल राजनीति मे काफी अहम माना जाता है। आपको बताते चले कि बिहार मे अभी सियासी गर्माहट तेज हो गई है। नीतिश का गठबँधन से अलग होकर एनडीए मे मिल जाने से लोग खासा नाराज है और ईसी का फायदा राजद उठा रही है, अब देखना दिलचस्प होगा कि सियासी गर्माहट के बीच शाह का ये दौरा क्या करिश्मा पैदा कर पाता है।

Related posts

राहुल के बाद अब कांग्रेस की स्टार कैंपेनर प्रियंका संभालेंगी यूपी की कमान?

shipra saxena

शपथ ग्रहण आज, देखें नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में क्या होगी खास बात

bharatkhabar

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा रूस के साथ ‘आईएनएफ संधि’ से अलग रहेगा अमेरिका

mahesh yadav