featured Breaking News देश राज्य

असमंजस की स्थिति में फंसी बीजेपी-कांग्रेस, किसकी होगी जीत

kiski hogi jeet असमंजस की स्थिति में फंसी बीजेपी-कांग्रेस, किसकी होगी जीत

अहमदाबाद। 22 साल से गुजरात में बीजेपी की सत्ता है, लेकिन इसकी मजबूत जड़ें कांग्रेस जरुर हिला सकती है। कल हुए चुनावी मतदान में किसके जीत के आसार नजर आ रहें ये कहना बहुत मुश्किल है। मोदी लहर है तो, लेकिन कांग्रेस भी इस चुनाव में बीजेपी को कांटे की टक्कर देता नजर आ रहा है।

 

kiski hogi jeet असमंजस की स्थिति में फंसी बीजेपी-कांग्रेस, किसकी होगी जीत

इस बार चुनावी तस्वीर धूंधली है। पहले दौर के बाद भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों असमंजस की स्थिति में है। दोनो पार्टी के तमाम नेता अपने अपने जीत के दावे कर रहें हैं।गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के चुनाव के बाद नतीजों को लेकर बहस जारी है। बीजेपी जहां मोदी को लेकर अपनी जीत पक्की मान रहें हैं वहीं कांग्रेस की स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत हुई है।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर में शनिवार को सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुए। राज्य की बाकी बची 93 सीटों पर 14 दिसंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी।

Related posts

इन बड़े कारणों के चलते फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिप को देना पड़ा इस्तीफा..

Mamta Gautam

पढ़े रात 11 बजे की बड़ी ख़बरें सिर्फ भारत खबर पर, 29 जुलाई को भारत आएगा राफेल

Rani Naqvi

पीएम का ताल्चर उर्वरक संयंत्र,ओडिशा की आधारशिला रखने के बाद वक्तव्य

mahesh yadav