featured देश

पीएम का ताल्चर उर्वरक संयंत्र,ओडिशा की आधारशिला रखने के बाद वक्तव्य

मोदी11 पीएम का ताल्चर उर्वरक संयंत्र,ओडिशा की आधारशिला रखने के बाद वक्तव्य

पीएम का ताल्चर उर्वरक संयंत्र,ओडिशा की आधारशिला रखते हुए मंच पर बैठे गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। पीएम ने कहा कि मुझे एक विशाल जनसभा में बोलना है और इसलिए मैं इसकी विस्‍तार से चर्चा  नहीं करूंगा। यहां बहुत कम शब्‍दों में इस शुभ अवसर पर बोलूंगा।उन्होंने कहा कि  इसक कार्य के प्रति मैं प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करता हूं और समय-सीमा में इस प्रोजेक्‍ट को पूर्ण करने के लिए मैं संबंधित सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी देता हूं।

 

मोदी11 पीएम का ताल्चर उर्वरक संयंत्र,ओडिशा की आधारशिला रखने के बाद वक्तव्य
पीएम का ताल्चर उर्वरक संयंत्र,ओडिशा की आधारशिला रखने के बाद वक्तव्य

इसे भी पढ़ेःपीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को किया लांच, 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

पीएम ने कहा कि एक प्रकार से ये पुनरोद्धार का कार्य करने का मुझे सौभाग्‍य मिला है। कई दशकों पहले जो सपने बुने गए थे, लेकिन किसी न किसी कमियों के कारण वो सारे सपने ध्‍वस्‍त हो चुके थे। और यहां के लोगों ने भी आशा छोड़ दी थी कि क्‍या इस प्रोजेक्‍ट को, इस क्षेत्र को पुनर्जीवन प्राप्‍त हो सकता है क्‍या?

मोदी ने कहा कि हमने  संकल्‍प किया है देश में नई ऊर्जा के साथ, नई गति के साथ देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है, और उस संकल्‍प को पूरा करने के लिए ऐसे अनेक वृहद प्रोजेक्‍ट्स, अनेक वृहद योजनाएं, अनेक वृहद कार्य, जिसमें ऊर्जा चाहिए, गति चाहिए, संकल्‍प शक्ति चाहिए। और उसी का परिणाम है कि करीब-करीब 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से आज इस प्रोजेक्‍ट का पुनरोद्धार का कार्य  प्रारंभ हो रहा है।

गौरतलब है कि पीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि यह  पूर्णतया हिंदुस्‍तान के लिए यह एक नई प्रौद्योगिकी है। कोयला गैसिफिकेशन के द्वारा यहां के इस काले डायमंड को एक नई प्रौद्योगिकी के द्वारा न सिर्फ इस क्षेत्र को,बल्कि देश को भी नई दिशा मिलने वाली है। देश को बाहर से जो गैस लाना पड़ता है, यूरिया लाना पड़ता है,उससे भी मुक्ति मिलेगी ।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

UP TET पास अभ्‍यर्थियों के लिए सीएम योगी का बड़ा आदेश, अब प्रमाणपत्र आजीवन…

Shailendra Singh

पाक सेना प्रमुख का दावा: मारे 11 भारतीय जवान, भारत ने नकारा

bharatkhabar

UP News: लखनऊ में सीएम योगी से ओम प्रकाश राजभर ने की मुलाकात

Rahul