featured देश बिहार राज्य

सृजन घोटाला: 1 आरोपी की मौत, जेडीयू नेता के पिता थे मृतक- लालू यादव

pic 8 1 सृजन घोटाला: 1 आरोपी की मौत, जेडीयू नेता के पिता थे मृतक- लालू यादव

बिहार। बिहार में सृजन घोटाला सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी अब तेज हो गया है। खबर सामने आ रही है कि सृजन घोटाले में एक आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। मृतक जिला कल्याण विभाग से निलंबित था। जिसे 13 अगस्त को गिरफ्तार कर 15 अगस्त को जेल भेज दिया था। मृतक महेश मंडल को किडनी खराब होने की शिकायत और उन्हें शुगर की भी शिकायत थी। लेकिन रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

pic 8 1 सृजन घोटाला: 1 आरोपी की मौत, जेडीयू नेता के पिता थे मृतक- लालू यादव
srijan scam

लेकिन सृजन घोटाले के आरोपी की मौत होने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘सृजन महाघोटाले में पहली मौत। 13 गिरफ़्तार उनमें से एक की मौत।मरने वाला भागलपुर में नीतीश की पार्टी के एक बहुत अमीर नेता का पिता था।’ इस बीच महेश मंजल के परिजनों में भी इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा है कि इलाज सही रूप से नहीं होने के कारण महेश मंडल की मौत हुई है। महेश मंडल के परिजनों का कहना है कि उनके जिंदा होने से सृजन घोटाले में कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते थे।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ वक्त पहले बिहार में सृजन घोटाला सामने आया है। सृजन एक एनजीओ था जिसे लोगों को रोजगार देने के खोला गया था। इसमें लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिया जाता था। लेकिन एनजीओ की आड़ में इसमें कई करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा था। इसमें बैंक और ट्रेजरी अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की धांधलेबाजी की गई। बैंक अधिकारी सरकारी फंड को एनजीओ के खाते में डालने का काम करते थे।

Related posts

‘हम फिट तो इंडिया फिट’: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया रितिक, साइना और विराट को चैलेंज

mohini kushwaha

पढ़े सुबह 10 बजे से लेकर अब तक की बड़ी खबरें, दिल्ली एम्स में कोवैक्सिन का आज से ह्यूमन ट्रायल

Rani Naqvi

उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य निगरानी समिति की बैठक सचिवालय में हुई

Rani Naqvi