featured Breaking News बिहार राज्य

बिहार: शराब तस्करों ने पुलिस पर किया पथराव, कई लोग गिरफ्तार, हजारों लीटर अवैध शराब जब्त

bihar police बिहार: शराब तस्करों ने पुलिस पर किया पथराव, कई लोग गिरफ्तार, हजारों लीटर अवैध शराब जब्त

बिहार के रोहतास में कुछ दिनों पहले जहरीली शराब का सेवन कर मौत होने का मामला सामने आया था जिसके बाद राज्य की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर, नवादा, भोजपुर, गया, वैशाली सहित कई जगहों पर पुलिस ने अपना अभियान चलाया।

bihar police बिहार: शराब तस्करों ने पुलिस पर किया पथराव, कई लोग गिरफ्तार, हजारों लीटर अवैध शराब जब्त

पुलिस ने यहां से 75 के करीब लोगों को गिरफ्तार किया तथा 8 हजार लीटर अवैध शराब को जब्त किया। लेकिन इस दौरान पुलिस को भी खासा मशक्कत करनी पड़ गई। पुलिस के अभियान के दौरान रानीतालाब की हैबसपुर महसरी मे तस्करों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया। जिसमें करीब पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में डीएसपी भी शामिल हैं। रविवार शाम को भी पिपरा में पुलिस को तस्करों के साथ दो-दो हाथ करने पड़ गए।

हालांकि इस पूरी वारदात में पुलिसकर्मियों को भी खासा नुकसान हुआ है। इसमें पिपरा के थानेदार के सिर में गहरी चोट आ गई। राज्य पुलिस ने चलाए अभियान में गया में कई सारे शराब तस्करों को पकड़ा गया है। यहां से अवैध शराब की भारी खेप जब्त की गई है। आरा के सुरौंधा में पुलिस अभियान के दौरान 2 हजार लीटर शराब को जब्त किया गया। यहां से 24 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार भी किया गया। आपको बता दें कि हाल में मामला सामने आया था कि रोहतास जिले में जहरीली शराब पीने के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरु हो गए थे।

Related posts

NRI मतदान के लिए चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव, जानें कैसें कर सकेंगे वोट

Trinath Mishra

जब सुशांत लगा रहे थे फांसी तो गर्लफ्रेंड करा रहीं थी फोटोशूट?

Mamta Gautam

Uttar Pradesh: लखनऊ में दूध डेयरी में लगी आग, प्लांट में बॉयलर फटने से हुआ हादसा

Rahul