featured Breaking News देश राज्य

हरियाणा: हथियारों के दम पर पेट्रोल पंप पर लूट

petrol pump हरियाणा: हथियारों के दम पर पेट्रोल पंप पर लूट

हरियाणा। सोमवार तड़के ही आंख खुलने पर फतेहाबाद के धांगड़ गांव के पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात सामने आई। डकैती की वारदात उस वक्त हुई जब गाड़ी सवार चार बदमाश हथियारों से लैस होकर चौधरी पेट्रोल पंप पर आए और 60 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सुबह करीब 6.15 बजे की है। जानकारी है कि आरोपी पंजाब नंबर की गाड़ी से आए थे।

petrol pump हरियाणा: हथियारों के दम पर पेट्रोल पंप पर लूट
petrol pump

इस वारदात में सभी आरोपी पंजाब नंबर वर्ना गाड़ी से आए थे। वारदात के वक्त तीन आरोपी गाड़ी से नीचे उतर कर उसमें पेट्रोल डलवाने लग गए। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप तेल डाल रहे कर्मचारी के सिर पर पिस्तौल तान दी और हथियारों के दम पर मारपीट करनी शुरु कर दी। बदमाशों ने कर्मचारी को पीटकर उससे सारा कैश ले लिया और लॉकर की चाबी भी छीन ली। जिसके बाद बदमाशों ने लॉकर से करीब 60 हजार रुपए की नकदी लूट ली साथ ही गाड़ी में हजार रुपए से उपर का तेल भी डलवा लिया। मौका देख कर सभी आरोपी गाड़ी लेकर तत्काल मौके से फरार हो गए। आपको बता दें कि यह पेट्रोल पंप चौधरी दूड़ाराम का है जोकि हरियाणा के पूर्व संसदीय सचिव रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

उत्तराखंड कांग्रेस को लेकर कल हो सकता ही अहम बैठक, प्रदेश के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब

Saurabh

UP Election: सपा में शामिल हुईं BJP विधायक, पूर्व बसपा सांसद सहित कई और नेता भी हुए शामिल

Rahul

RBI के पास नहीं है पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल 500, 1000 रुपये के पुराने नोटों का आंकड़ा

bharatkhabar