featured देश बिहार राज्य

तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम नीतीश और राज्यपाल ने किया स्वागत

FCIWKjuUcAARnsb तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम नीतीश और राज्यपाल ने किया स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी तीन दिवसीय बिहार दौरे पर बुधवार यानी आज पटना पहुंच गए है। पटना हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे और उनका स्वागत किया। 

किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय बिहार दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आज पटना हवाई अड्डे से रवाना होने के बाद राष्ट्रपति राजभवन में आयोजित पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ हाई टी शाम को शामिल होंगे।

21 अक्टूबर यानी कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा भवन में आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। वही 22 अक्टूबर को 11:00 बजे बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 46 घंटे की पटना यात्रा में शामिल होंगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

बिहार के चौथे दौरे पर राष्ट्रपति 

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ गोविंद का यह चौथा बिहार दौरा है। हालांकि राष्ट्रपति के इस दौरे से पहले प्रदेश में सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। साथ ही 21 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे राष्ट्रपति के सम्मान में बिहार अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के घर रात्रि भोजन का आयोजन किया गया है।

 

Related posts

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हुए 31 के, उतार-चढ़ाव से भरा रहा करियर

lucknow bureua

कैबिनेट विस्तार से पहले दिग्गज मंत्रियों का इस्तीफा, रविशंकर प्रसाद-प्रकाश जावड़ेकर ने दिया इस्तीफा

pratiyush chaubey

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में स्कूल में घुसकर आतंकियों ने की फायरिंग, प्रिंसिपल और टीचर की मौत, आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल

Saurabh